Weather Alert : उत्तराखंड के देहरादून में इस साल मानसून ने एक नया इतिहास बना दिया है 10 से 17 सितंबर के बीच हुई बारिश ने 101 सालों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। सामान्य रूप से इस समय जहां करीब 53 mm की बारिश होती थी, वह अभी सामान्य अवधि में 235 mm बारिश दर्ज की गई है। अर्थात 305 प्रतिशत ज्यादा बारिश इस साल देहरादून में हुई है।
सितंबर महीने का औसत से ज्यादा पानी
पूरे सितंबर महीने में देहरादून में अब तक करीब 396 मिमी बारिश दर्ज कर दी गई है। जबकि सामान्य आंकड़ा सिर्फ 159 mm का होता है। इसका मतलब है कि इस बार शहर में 149 प्रतिशत ज्यादा बारिश हुई है यही नहीं पूरे उत्तराखंड में सितंबर महीने में 223 मिमी वर्षा हुई है जो की सामान्य से लगभग 67% ज्यादा है।
Weather Alert जारी
भारतीय मौसम विभाग ने कई जिलों में वेदर अलर्ट जारी किया है।नैनीताल, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जैसे पहाड़ी इलाकों में गरज के साथ भारी वर्षा की संभावनाएं बताई गई है देहरादून समेत कई इलाकों में अगले कुछ दिनों तक बदल सक्रिय रहेंगे।
पश्चिमी विक्षोभ का असर
मौसम विशेषज्ञों के अनुसार इस बार पश्चिम विक्षों होने के कारण मानसून और ज्यादा सक्रिय हो गया है इसका असर यह हुआ है कि मैदानी इलाकों से लेकर पहाड़ो तक लगातार बारिश हो रही है।
जनजीवन पर असर
लगातार अत्यधिक बारिश होने के कारण शहर के कई इलाकों में जल भर गया है और सड़के भी खराब हो रही है ग्रामीण इलाकों में फसलों को भी नुकसान पहुंच रहा है। पहाड़ी इलाकों में मालवा गिरने से सड़के अवरुद्ध हो रही है।
प्रशासन की तैयारी
स्थानीय प्रशासन ने निचले इलाकों में सतर्कता बढ़ा दी है और राहत बचाव दल को भी अलर्ट किया है। विशेषज्ञों का कहना है कि इस समय लोगों को अनावश्यक यात्रा करने से बचना चाहिए और मौसम विभाग के निर्देशों का पालन करना चाहिए।