Current Date

138th Birth Anniversary: राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में याद किए गए पंडित गोविंद बल्लभ पंत

Authored by: Ruchi
|
Published on: 11 September 2025, 6:34 pm IST
Advertisement
Subscribe

138th Birth Anniversary Pandit Govind Ballabh Pant remembered : उत्तराखंड के लाल कुआं के पीएम श्री राजकीय बालिका इंटर कॉलेज दलिया में भारत रत्न प्राप्त पंडित गोविंद बल्लभ पंत की 138वीं जन्मदिन एनिवर्सरी मनाई गई। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रधानाचार्य डॉक्टर भारती नारायण भट्ट के द्वारा दीप प्रज्वलित करके और माल्यार्पण करके किया गया इस मौके पर छात्राओं और शिक्षकों ने मिलकर महान स्वतंत्रता सेनानी और समाज सुधारक को श्रद्धांजलि दी।

प्रेरणादायी जीवन संदेश

प्रधानाचार्य के द्वारा छात्रों को संशोधित करते हुए कहा गया कि पंत जी ने अपना जीवन त्याग, राष्ट्र प्रति सेवा की अनूठी मिसाल में बिता दिया है उन्होंने स्वतंत्रता आंदोलन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और आजादी के बाद देश की राजनीति को नई दिशा दी, उनके विचार आज भी युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोतहै।

सांस्कृतिक और शैक्षिक गतिविधियाँ

इस कार्यक्रम में छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां प्रस्तुत की है पोस्टर प्रतियोगिताओं, भाषण कार्यक्रम और निबंध लेखन जैसे कार्यक्रम का आयोजन इस मौके पर स्कूल के द्वारा किया गया विजय छात्रों को मंच पर सम्मानित भी किया गया इन सभी गतिविधियों से छात्राओं में न केवल प्रतिस्पर्धा की भावनाएं बढ़ी, बल्कि पंत जी के योगदान को गहराई से समझने का अवसर भी मिला।

समाज और शिक्षा पर प्रभाव

138th Birth Anniversary जयंती समारोह में साबित कर दिया कि शिक्षण संस्थान केवल पढ़ाई तक ही सीमित नहीं है बल्कि वह समाज के नैतिक मूल्यों को भी समझते हैं ऐसे कार्यक्रम से बच्चों को इतिहास की समझ मिलती है और वह एक जिम्मेदार नागरिक बनते हैं।

About the Author
Ruchi
Staff reporter at Edu News
अगला लेख

Leave a Comment