भारतीय ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री में महिंद्रा की गाड़ियां हमेशा से सुर्खियों में ही रहती है हाल ही में महिंद्रा XUV 700 फेसलिफ्ट (2025 Mahindra XUV700 Facelift) कार को टेस्टिंग के दौरान देखा गया है, और इसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल भी हो रही है। इस बार सबसे बड़े बदलाव में यह देखा गया की गाड़ी के रियल हिस्से पर कोई एग्जास्ट पाइप मौजूद नहीं था जिससे इलेक्ट्रॉनिक व्हीकल वेरिएंट लॉन्च होने की संभावना जताई जा रही है।
महिंद्रा XUV 700 फेसलिफ्ट में एक नया फ्रंट लुक इस बार सभी लोगों को देखने को मिलेगा। आपको इसमें मल्टी स्लेट ग्रिल, ड्यूल पॉन्ड हेडलाइट, रीडिज़ाइंड बंपर और एलईडी DRLs मौजूद मिलेंगे। ये बदलाव खास तौर पर महिंद्रा SUV को पहले से और भी स्टाइलिश और दमदार लुक देने के लिए किया गया है।
इंटीरियर में हुए बड़े बदलाव
महिंद्रा अपने गाड़ी के इस फेसलिफ्ट मॉडल में इंटीरियर पर भी खास तौर पर ध्यान दे रही है New Mahindra XUV 700 फेसलिफ्ट गाड़ी में ट्रिपल स्क्रीन का सेटअप भी मिलेगा। महिंद्रा की इस गाड़ी में आपको ड्राइवर डिस्प्ले, सेंट्रल इंफोटेनमेंट स्क्रीन और पैसेंजर डिस्प्ले मिलेगा। इन सभी के अलावा आपको इसमें Harman/Kardon ऑडियो सिस्टम और ऑटो डेमिंग रियर व्यू मिरर जैसी प्रीमियम सुविधा देखने को मिलेगी।
इंजन और पावर
अगर इस कंपनी की गाड़ी के इंजन के बारे में बात की जाए तो कंपनी मौजूद 2.0 लीटर टर्बो पेट्रोल और 2.2 लीटर डीजल इंजन को जारी रख सकती है दोनों इंजन 6 स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक गियर बॉक्स के ऑप्शन के साथ मिलेंगे इसके साथ ही इलेक्ट्रॉनिक व्हीकल वर्जन को भी शामिल किए जाने की उम्मीद लगाई जा रही है।
लॉन्च और अनुमानित कीमत
Mahindra XUV 1700 फेस लिफ्ट गाड़ी को 2026 की पहली तिमाही अर्थात जनवरी महीने से लेकर मार्च महीने के बीच भारतीय बाजार में लॉन्च किया जा सकता है इसकी शुरुआती कीमत 15 लाख रुपए से शुरू होकर 26 लाख रुपए तक हो सकती है ऐसी उम्मीद की जा रही है।