Current Date

Uttarakhand पहुँची 3800 Disaster Relief Kits, CM Yogi की पहल बनी मदद का सहारा

Authored by: Ruchi
|
Published on: 10 September 2025, 3:19 pm IST
Advertisement
Subscribe

Uttrakhand 3800 Disaster Relief Kits: उत्तराखंड में हाल ही में आपदाओं से प्रभावित परिवारों के लिए उत्तर प्रदेश की सरकार मदद करने के लिए आगे आई है उत्तराखंड में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर 3800 डिजास्टर से राहत के लिए किट हल्द्वानी पहुंचाई गई है इन सभी किट को एडीएम शैलेंद्र सिंह नेगी ने आधिकारिक रूप से प्राप्त किया है।

जिलों में कैसे होगा वितरण

उत्तराखंड के कुमाऊं मंडल के विभिन्न जिलों में इन राहत किड्स का बंटवारा कर दिया गया है नैनीताल में 1000 किट, बागेश्वर में 900 किट, पिथौरागढ़ में 900 कीट, अल्मोड़ा और चंपावत में 500- 500 किट।

इन सभी राहत कीटों का बारीकी से किया जाने वाला वितरण प्रशासन ने जरूर और प्रभावित इलाकों की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए किया है।

स्थानीय प्रतिनिधियों की मौजूदगी

उत्तराखंड के HN इंटर कॉलेज से राहत वाहनों को विधायक बंशीधर भगत, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रताप बिष्ट और अन्य लोगों ने हरी झंडी दिखाकर भेजा है इस मौके पर स्थानीय प्रशासनिक अधिकारी और अन्य कार्यक्रमों ने भी अहम भूमिकाएं निभाई है।

राहत किट्स का महत्व

यह सभी किड्स आपदा प्रभावित परिवारों की जरूरत को पूरा करने वाली वस्तुओं से शामिल है आपदा के बाद जब जीवन अस्त-व्यस्त हो जाता है तब ऐसी मदद न सिर्फ लोगों के ही काम आती है बल्कि उनकी मुश्किलें भी कम करती हैं।

मानवीय सहयोग की मिसाल

उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ की सरकार का 3800 Disaster Relief Kits का कदम केवल भौतिक मदद ही नहीं है बल्कि या राज्यों के बीच भाईचारे और सहयोग का प्रतीक भी है उत्तराखंड जैसे पहाड़ी राज्य में आपदा के समय पहुंचाई गई ये सहायता आपसी संबंधों को भी मजबूत करती है।

About the Author
Ruchi
Staff reporter at Edu News
अगला लेख

Leave a Comment