Haldwani News: हल्द्वानी में शुक्रवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया जिसमें रामनगर में तैनात स्पेशल ब्रांच के दरोगा राकेश कुमार के बेटे अभय कुमार ने हल्द्वानी के गौला पुल से छलांग लगा दी। हल्द्वानी के उस रास्ते से आने जाने वाले लोगों ने 21 वर्षीय अभय कुमार को नदी में गिरते हुए देखा तो उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी।
बुलडोजर से चला रेस्क्यू अभियान
उत्तराखंड में नदी में तेज बहाव होने के कारण कूदने वाला युवक काफी दूर तक बह गया और एक खाली टापू पर जा फसा मिला। युवक को निकालने के लिए प्रशासन के द्वारा बुलडोजर का इस्तेमाल किया गया है, गंभीर हालत में युवक को अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टर ने उसे युवक को मृत घोषित कर दिया। इस खबर की सूचना पाकर पूरे परिवार में दुखद माहौल है।
विवाद की कड़ी भी सामने आई
प्राप्त जानकारी के अनुसार इस घटना से पहले अभय कुमार और एक थार वाहन चालक के बीच कुछ विवाद हुआ था। पुलिस ने उस थार चालक को हिरासत में ले लिया और अब इसकी जांच कर रही है, कि अभय ने खुद छलांग लगाई थी या फिर किसी ने उसे धक्का दिया था। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरा को भी देख रही है ताकि आरोपी का पता लगा सके।
परिवार और शहर में मातम
दरअसल परिवार में अभय अपने तीन भाई बहन में सबसे बड़ा था और दिल्ली में रहकर नौकरी करता था कि अचानक इस प्रकार मौत होने से परिजन के बीच बेहद शोक का माहौल है। पुलिस ने अभय के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
जांच पर टिकी निगाहें
Haldwani News कि इस खबर से कई सवाल खड़े हो रहे हैं कि क्या यह एक आत्महत्या थी या फिर किसी प्रकार के विवाद का नतीजा जिसके कारण युवक की मौत हुई है? पुलिस की जांच से ही सच्चाई सामने आ सकती है फिलहाल ये मामला पूरे शहर में चर्चा का विषय बना हुआ है।