Hello Haldwani App: उत्तराखंड सरकार ने शिक्षक दिवस के मौके पर एक अनूठी पहल शुरू की है जिसमें मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को देहरादून में स्थित मुख्यमंत्री आवास से उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय द्वारा तैयार किया गया हेलो हल्द्वानी ऐप लॉन्च किया है इस ऐप का उद्देश्य और संस्कृति को डिजिटल मंच पर एक नई पहचान दिलाना है।
संस्कृति और परंपरा का डिजिटल रूप
Hello Haldwani App सामुदायिक रेडियो हेलो हल्द्वानी 91.2 एफएम का डिजिटल वर्जन एप्लीकेशन है इसके माध्यम से उत्तराखंड की लोक संस्कृति भाषा और परंपराओं को भारतीय युवाओं तक पहुंचाने का प्रयास किया जाएगा। उत्तराखंड के कम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि यह पहले तकनीक और परंपरा का अनूठा संगम है।
कौशल विकास और शिक्षा पर फोकस
इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के द्वारा घोषणा किया गया कि प्रदेश के 13 जिलों में उच्च शिक्षा और कौशल विकास केंद्र स्थापित किए जाएंगे वहीं देहरादून में डिजिटलशिक्षा और शोध के लिए एक बड़ा केंद्र खोला जाएगा जिसमें युवाओं को रोजगार के लिए शिक्षा और आधुनिक कौशल का ऑप्शन मिल सकेगा।
आपदा राहत में योगदान
इस अक्षर पर उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर नवीन चंद्र लोन ने मुख्यमंत्री राहत कोष में आपदा प्रबंधन के लिए 1.49 लाख रुपए का चेक शॉप दिया है। यह शिक्षा संस्थानों के सामाजिक जिम्मेदारी का भी उदाहरण है।
Hello Haldwani App का शुभारंभ उत्तराखंड की संस्कृति को बचाने और शिक्षा की आधुनिकता को बनाए रखने के लिए किया गया है इस ऐप से युवाओं को अपने उत्तराखंड की नींव के बारे में पता चलेगा और साथ ही डिजिटल शिक्षा के लिए एक नया मंच भी मिलेगा।