Current Date

उत्तराखंड रोडवेज कर्मचारियों का आंदोलन तेज, दो माह से salary arrears न मिलने पर भड़का गुस्सा

Authored by: Ruchi
|
Published on: 8 September 2025, 11:39 am IST
Advertisement
Subscribe

Uttarakhand Roadways employees salary arrears : उत्तराखंड के हल्द्वानी में रोडवेज कर्मचारी का गुस्सा थमने का नाम नहीं ले रहा है, 2 महीने से वेतन बकाया मिलने मैं देरी होने के कारण कर्मचारी लगातार धरना पर ही बैठे हुए हैं। रविवार को आंदोलन का सातवां दिन था जहां कर्मचारियों ने काली पट्टी बांधकर अपना विरोध जताया।

परिवार की मुश्किलें बढ़ीं

वेतन न मिलने के कारण कर्मचारियों के सामने घर का घर चलना और भी कठिन हो गया है कई सारे ऐसे भी कर्मचारी हैं, जिन्होंने बताया कि उनके बच्चों की फीस घरेलू जरूरत है और दवाइयां के खर्च को पूरे करने में अब बहुत मुश्किल हो रही है। परिवार आर्थिक संकट से जूझ रहा है और हर दिन हालात और गंभीर होते जा रहे हैं।

ज्वलंत आंदोलन की तैयारी

आंदोलन में कर्मचारी संगठन ने साफ तौर पर कह दिया है कि जब तक बकाया वेतन उन्हें नहीं मिलेगा वह आंदोलन जारी रखेंगे। संयुक्त परिषद के द्वारा चेतावनी दी गई है कि 8 सितंबर 2025 को मंडलीय प्रबंध संचालक कार्यालय पर ज्वलंत आंदोलन किया जाए इसके अगले दिन यानी 9 सितंबर 2025 से उत्तराखंड कर्मचारी संयुक्त मोर्चा भी आंदोलन में शामिल हो जाएगा।

यूनियन की रणनीति

यूनियन अध्यक्ष कमल पपनै ने कहा कि आंदोलन के रूपरेखा पूर्ण रूप से तैयार कर ली गई है। सभी डिपो में धरना प्रदर्शन होगा हल्द्वानी स्टेशन और काठगोदाम दीपू पर सुबह से 11:00 बजे से ही विरोध शुरू किया जाएगा सभी कर्मचारियों का मानना है कि या आंदोलन सरकार तक उनकी आवाज पहुंचने का एकमात्र तरीका है।

सरकार पर दबाव

लगातार इस प्रकार प्रदर्शन होने से रोडवेज सेवाएं पूर्ण रूप से प्रभावित होने के आशंकाएं और भी बढ़ गई है यदि समय रहते salary arrears नहीं दिया गया, तो परिवहन व्यवस्था मैं भी दिक्कतें आएंगी कर्मचारी संगठन से अपनी मजबूरी बता रहे हैं जबकि आम जनता को भी आसुविधा का सामना करना पड़ रहा है।

About the Author
Ruchi
Staff reporter at Edu News
अगला लेख

Leave a Comment