Current Date

हल्द्वानी में बढ़ा Political Drama, MLA बंशीधर भगत ने पुलिस का किया बचाव

Authored by: Ruchi
|
Published on: 8 September 2025, 3:33 pm IST
Advertisement
Subscribe

Haldwani Political Drama: उत्तराखंड के हल्द्वानी में बीते शुक्रवार की रात एक ऐसा दृश्य देखने को मिला जिसने पूरी शहर की राजनीति में हलचल पैदा कर दी है कालाढूंगी विधायक बंशीधर भगत भाजपा कार्यकर्ता और पार्षद की शिकायत लेकर हल्द्वानी कोतवाली पहुंचा जिसमें उसका आप ठगी कार्यकर्ता के साथ दुर्व्यवहार हुआ है और पुलिस ने उनकी बात नहीं मानी है। इस बीच थाना प्रभारी और अधिकारी मौके पर मौजूद नहीं थे जिससे माहौल और भी गरमा गया और विधायक ने धरना दे दिया।

सोशल मीडिया पर सफाई

यह धरणा जैसे ही सुर्खियों में आई वैसे ही पुलिस और सरकार ने इसके खिलाफ टकराव पेश किया जाने लगा हालांकि कुछ ही घंटे के बाद विधायक वाशीधार भगत ने सोशल मीडिया पर अपना पक्ष साफ करते हुए कहा कि ना तो पुलिस से कोई उन्हें कोई नाराजगी है। और न ही सरकार से उनका भरोसा हटा है पहले जैसा कायम है और उनके धरने का गलत अर्थ निकाला गया है।

MLA ने पुलिस की तारीफ की

बंशीधर भगत ने कहा कि एसएसपी नैनीताल और अन्य पुलिस अधिकारी ईमानदारी से कम कर रहे हैं उन्होंने साफ तौर पर बताया कि उनका मकसद सिर्फ कार्यकर्ता की बातों को सामने रखना था ना कि किसी तरह की टकराव को उत्पन्न करना था इस बयान ने माहौल को और भी शांत कर दिया है।

स्थानीय राजनीति में नई हलचल

इस पूरे Political Drama से हल्द्वानी की राजनीति में एक नई हलचल पैदा हो गई है एक तरफ कार्यकर्ताओं ने न्याय की मांग बताया और दूसरी और विपक्ष में से भाजपा के भीतर असंतोष से जोड़ने की घोषणा की हालांकि विधायक ने प्रशासन और सरकार के साथ मेल दिखाकर संकेत दिया कि मामला केवल संवाद की कमी था कोई टकराव नहीं है।

About the Author
Ruchi
Staff reporter at Edu News
अगला लेख

Leave a Comment