Current Date

अल्मोड़ा-हल्द्वानी highway Road Blockage से एक हफ्ते तक संकट, छोटे वाहनों को मिली राहत

Authored by: Ruchi
|
Published on: 8 September 2025, 6:10 pm IST
Advertisement
Subscribe

Uttrakhand Almoda haldwani highway road blockage: अल्मोड़ा-हल्द्वानी राष्ट्रीय राजमार्ग पर क्वारब क्षेत्र में 1 सितंबर को बड़ा भू-स्खलन हो गया पहाड़ी क्षेत्र से भारी मलवा और बोल्डर सड़क पर गिर गया जिससे रास्ता पूरी तरह से बंद हो गया था। यह हाईवे कुमाऊं क्षेत्र के अल्मोड़ा, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिलों को आपस में जोड़ता है सड़क बंद होने से न केवल यात्रियों को परेशानी हो रही थी बल्कि व्यापार और आपूर्ति व्यवस्था में भी समस्याएं आ रही थी।

यात्रियों और स्थानीय लोगों की मुश्किलें

रास्ता बंद होने के बाद छोटे-बड़े सभी वाहनों को रानीखेत होकर 47 किलोमीटर लंबा रास्ता तय करके जाना पड़ता था।

केमू बस चालकों पर ₹100 का एक्स्ट्रा किराया लिया जा रहा था।

वही टैक्सी यात्रियों को ₹200 ज्यादा देकर मार्ग तय करना पड़ रहा था।

कई लोग समय पर काठगोदाम स्टेशन भी नहीं पहुंच पाए और उनकी ट्रेन भी रास्ते बंद होने कारण छूट गई।

रोड बंद होने से यात्रियों और स्थानीय निवासियों को आर्थिक दिक्कतों के साथ-साथ समय प्रबंधन में भी दिक्कतें होने लगी।

प्रशासन की कार्रवाई और आंशिक राहत

लगातार एक सप्ताह तक मशीन लगाकर मलवा हटाने का काम सड़क पर चला,जिसमें रविवार को प्रशासन के द्वारा घोषणा की गई कि छोटे वाहन के लिए रास्ता खोल दिया जाए हालांकि भारी वाहन जैसे कि बस और ट्रैक अभी भी लंबी दूरी तय करके ही जा रहे हैं।

व्यापार और सप्लाई चेन पर असर

भारी वाहनों के नहीं चल पाने के कारण सब्जी, फल और रोज की जरूरत के सामान भी इधर से उधर नहीं जा पा रहे हैं व्यापारी लोगों को काफी घाटा झेलना पड़ रहा है। लंबे समय तक रोड बंद रहता है तो स्थानीय बाजार में और महंगाई का स्तर भी देखने को मिलेगा।

संवेदनशील क्षेत्र और भविष्य की चुनौतियाँ

क्वारब क्षेत्र बार-बार भूस्खलन की चपेट में आ जाता है, हर बरसात में हाईवे असुरक्षित हो जाता है। जिससे highway Road Blockage की समस्या होती है। इस रास्ते के लिए किसी स्थाई समाधान करने की जरूरत है जैसे पहाड़ी का मजबूत करना या किसी प्रकार के हाईवे सुरक्षित टनल का निर्माण करना।

About the Author
Ruchi
Staff reporter at Edu News
अगला लेख

Leave a Comment