Current Date

Emotional YouTube Video के बाद छात्र ने उठाया खौफनाक कदम

Authored by: Ruchi
|
Published on: 9 September 2025, 12:30 pm IST
Advertisement
Subscribe

Emotional YouTube Video uttrakhand: उत्तराखंड के हल्दानी शहर से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है जिसमें 24 साल के छात्र सजल जोशी ने अपनी जान दे दी है घटना ने पूरे इलाके में एक मातम सा माहौल बना दिया है। इसमें बताया जा रहा है की छात्रा ने आत्महत्या करने से पहले एक इमोशनल यूट्यूब वीडियो अपलोड किया जिसमें उसने अपने माता-पिता से माफी मांगी है।

वीडियो में कही अंतिम बातें

यूट्यूब वीडियो में करीब 6 मिनट का लंबा वीडियो सजल ने काबू खोकर बनाया जिसमें उसने कहा:

मम्मी पापा, आई एम सॉरी… आपको चोट पहुंचेगी लेकिन मैं अब हार गया हूं। यह संदेश सुनने के बाद अब हर किसी का दिल दहल उठा है वीडियो अपलोड होने के बाद ही उसका बड़ा भाई जो कनाडा में रहता था वह चिंतित हो गया और पिता को इस बात की जानकारी दी।

परिवार का प्रयास और दुखद अंत

वीडियो की जानकारी मिलते हैं पिता राहुल जोशी तुरंत सजल के कमरे में आ पहुंचे और चाकू चीन की कोशिश करने लगे। लेकिन इससे पहले कि वह चाकू ले पाते सजल ने खुद को गहरा जख्म दे दिया जिसके बाद गंभीर हालत में परिजनों के द्वारा उसे अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। परिवार की आंखों के सामने ऐसा दर्दनाक हादसा होने से सभी सदमे में है।

पढ़ाई और तनाव का दबाव

सजल ऑनलाइन एमबीए की पढ़ाई कर रहा था प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि वह स्वास्थ्य संबंधित और मानसिक दबाव से गुजर रहा था, सोशल मीडिया पर अपनी भावनाएं साझा करना कहीं ना कहीं उसकी मदद की पुकार भी हो सकती थी लेकिन वक्त रहते सही सहयोग नहीं मिल पाने के कारण उसने ऐसा कदम उठाया।

पुलिस की जांच जारी

पुलिस के द्वारा इस मामले को आत्महत्या मान गया है और आगे की जांच शुरू कर दी गई है छात्र का परिवार समाज में सम्मानित परिवार है उनके पिता आरएसएस के जिला कार्यवाह और मां कॉलेज में प्राध्यापिका है।

बड़ा सबक, मानसिक स्वास्थ्य पर ध्यान

Emotional YouTube Video की घटना से हमें संदेश मिलता है कि युवाओं में मानसिक तनाव को नजअंदाज नहीं करना चाहिए परिजन और दोस्तों को ऐसे संकेत को काफी गंभीरता से लेना चाहिए।

About the Author
Ruchi
Staff reporter at Edu News
अगला लेख

Leave a Comment