Current Date

Bhimtal में शुरू हुआ नया Road Construction Project, ग्रामीणों में खुशी की लहर

Authored by: Ruchi
|
Published on: 9 September 2025, 2:19 pm IST
Advertisement
Subscribe

Bhimtal Road Construction Project : उत्तराखंड के भीमताल विधानसभा क्षेत्र में ओखल कांडा ब्लॉक में विधायक राम सिंह ने हाल ही में तुषार गांव का जाकर दौरा किया जिसमें ग्रामीण के सभी समस्या सुनी और मौके पर अधिकारियों को निर्देश दिए।

भीमताल विधानसभा क्षेत्र के दौरे के दौरान ग्रामीणों की सभी प्रकार की समस्या सुनी गई और मौके पर अधिकारियों को कई प्रकार के निर्देश भी दिए गए सबसे प्रमुख मांग गया थी कि गांव से होकर जाने वाले मोटर मार्ग का निर्माण किया जाए।

Road Construction Project की शुरुआत

विधायक ने बताया कि तुषारड़ से पुटपुड़ी, भद्रकोट और छिड़ा खान को जोड़ने वाला रोड कंस्ट्रक्शन प्रोजेक्ट को स्वीकृति मिल चुकी है। पहले चरण की मंजूरी मिल चुकी है, अब द्वितीय चरण के लिए डीपीआर रिपोर्ट शासन को भेजी जाएगी जैसे ही यह रिपोर्ट स्वीकृत होगी कार्य में और तेजी से काम किया जाएगा।

ग्रामीणों को बड़ा लाभ

गांव के इलाकों में लंबे समय से सड़क की कमी के कारण ब्लॉक मुख्यालय तक पहुंचाने के लिए लोगों को लगभग 50 किलोमीटर एक्स्ट्रा सफर तय करना पड़ता था लेकिन अब नए रास्ते बनने के बाद यह दूरी काफी कम हो जाएगी। इससे न केवल समय और पैसे की बचत होगी, बल्कि आपातकालीन सेवाओं तक भी पहुंच आसान हो जाएगी।

विकास की नई दिशा

सड़क बन जाने से गांव के लोग सीधे बाजार, अस्पताल और शिक्षा केंद्र जा पाएंगे। खेती-बाड़ी और छोटे व्यवसायों को भी इसे बढ़ावा मिल जाएगा ग्रामीणों ने विधायक का भी आभार जताया हैं और कहा है कि ये परियोजना उनके जीवन स्तर को बेहतर बनाने वाली है।

राजनीतिक दृष्टि से महत्व

विधायक राम सिंह कैड़ा का ये कदम राजनीतिक दृष्टिकोण से सकारात्मक माना जा रहा है।

About the Author
Ruchi
Staff reporter at Edu News
अगला लेख

Leave a Comment