Current Date

Nepal Violence Business Impact: सीमा के बाजारों में 90% तक की गिरावट देखी गई

Authored by: Ruchi
|
Published on: 10 September 2025, 6:30 pm IST
Advertisement
Subscribe

Nepal Violence Business Impact :नेपाल में हो रहे इन सब विरोध और सोशल मीडिया बैंक का असर अब सीधा भारत नेपाल की सीमा की बाजारों पर देखने को मिल रहा है उत्तराखंड के बनबसा और टनकपुर जैसे सीमावर्ती बाजारों में अब कारोबार बिल्कुल ठप हो गया है ऐसा इसलिए क्योंकि जहां पहले प्रतिदिन हजारों नेपाली नागरिक खरीदारी के लिए आते थे वहां अब पिछले कुछ दिनों से बाजार सुनसान हो गया है।

90% तक कारोबार में गिरावट

उत्तराखंड के स्थानीय व्यापारियों ने बताया कि बनबसा बाजार में रोजाना लगभग 50 लख रुपए का कारोबार हो जाता था लेकिन हाल ही में हुए नेपाल में अशांति के बाद यह घटकर 5 से 7 लख रुपए तक का रह गया है अर्थात लगभग 90% की गिरावट दर्ज हो गई है दुकानदार का कहना है कि यह स्थिति उन लोगों ने 65 सालों में पहली बार देखी है।

सब्ज़ी और दूध आपूर्ति पर असर

सिर्फ खरीदारी ही नहीं बल्कि नेपाल से आने वाली सब्जी, दूध आदि की भी आपूर्ति पूरी तरह से रख चुकी है। इसका असर भारतीय उपभोक्ता और किस दोनों पर देखने को मिल रहा है स्थानीय बाजार में सब्जी की कीमत भी बढ़ चुकी है और दूध के व्यवसाय करने वाले लोगों को भी नुकसान झेलना पड़ रहा है।

व्यापारियों की चिंता और उम्मीद

बाजार के सभी व्यापारियों का ऐसा कहना है की नेपाल में हालात सामान्य होने तक व्यवसाय को सुधारना मुश्किल हो गया है। उन लोगों का मानना है कि यदि स्थिति जल्दी काबू नहीं हुई तो त्योहारों के सीजन में बहुत बड़ा नुकसान हो सकता है हालांकि उन्हें उम्मीद है कि दोनों देशों के बीच चल रहे वर्षों चले आ रहे रिश्ते के चलते हालात जल्द ही सुधर सकते हैं।

भारत के पड़ोसी देश नेपाल में जारी राजनीतिक अस्थिरता और विरोध प्रदर्शन के कारण भारतीय सीमा बाजार में अब बड़ा सा संकट आ गया है जिस कारण इसका असर व्यापारी की रोजमर्रा की जरूरत पर भी हो रहा है।

About the Author
Ruchi
Staff reporter at Edu News
अगला लेख

Leave a Comment