Brave youth saved Pandit’s life : उत्तराखंड के कालाढूंगी क्षेत्र के निहाल नदी में गुरुवार को बड़ा हादसा होने से टल गया, जानकारी के अनुसार पंडित निहाल नदी पर श्राद्ध का काम करके लौट रहे थे। जैसे ही वह नदी पार कर रहे थे अचानक तेज बहाव में फंस गए और उनकी बाइक समेत वह पानी में बहने लगे।
युवक ने दिखाया साहस
इसी दौरान गांव के ही एक बहादुर युवक योगेश कुमार ने उनकी आवाज सुनकर तुरंत नदी में चलांग लगे और बहते हुए पंडित को कुछ दूरी पर जाकर पकड़ लिया और अपनी जान की परवाह करते बिना उन्हें सुरक्षित बाहर निकला उनकी इस बहादुरी की चर्चा चारों ओर सराहनीय है।
ग्राम प्रधान ने रखी मांग
इस घटना के बाद ग्राम प्रधान पुष्पा कुमारी ने कहा कि निहाल नदी पर लंबे समय से पुल बनाने की जरूरत है पल न होने के कारण ग्रामीणों को रोज अपनी जान जोखिम में डालकर नदी में आकर पार करना होता है। उन्होंने प्रशासन से जल्द से जल्द स्कूल के निर्माण की बात की है।
सुरक्षा और जागरूकता की ज़रूरत
इस घटना से हमें यह चेतावनी मिलती है कि प्राकृतिक आपदाओं और तेज बहाव वाली नदियों को हमें हल्के में लेना नहीं चाहिए। प्रशासन को पूर्ण निर्माण के साथ-साथ लोगों को सतर्क रहने और सुरक्षित मार्ग अपनाने के लिए भी जागरूक करना चाहिए।
प्रेरणा की मिसाल
उत्तराखंड के योगेश कुमार का यह काम पूरे क्षेत्र के लिए एक प्रेरणा का विषय बन चुका है उनकी बहादुरी से यह साबित होता है कि इंसानियत और हिम्मत से बड़ी कोई ताकत नहीं होती है। इस घटना से एक ओर जहां ग्रामीणों की सुरक्षा की कमी को उजागर हो गया है वही उत्तराखंड के Brave Youth पर लोगों को गर्व है।