Current Date

Uttrakhand Online Job Scam: हल्द्वानी में महिला से 2 लाख की ठगी

Authored by: Ruchi
|
Published on: 11 September 2025, 8:55 pm IST
Advertisement
Subscribe

Uttrakhand Online Job Scam: उत्तराखंड के हल्द्वानी में एक महिला को ऑनलाइन नौकरी का झांसा देकर सग्गू ने ₹200000 के ठगी की है घटना की शुरुआत 16 अगस्त से होती है जब महिला को व्हाट्सएप पर एक मैसेज मिलता है जिसमें ऑनलाइन जॉब ऑफर किया गया था इसमें कहा गया था कि होटल और रेस्टोरेंट को फाइव स्टार रेटिंग देने का काम होगा।

छोटी कमाई से बढ़ा भरोसा

इसके बाद महिला ने लिंक पर क्लिक करके टेलीग्राम के जरिए उन सभी ठग के साथ जुड़ गई। शुरुआती समय में उसे छोटा टास्क पूरा करने पर 150 रुपए का भुगतान भी किया गया इस रकम को प्रकार महिला का भरोसा इस काम में बढ़ गया इसके बाद ठग ने बड़े-बड़े टास्क के नाम पर उससे रकम जमा करवानी शुरू कर दी।

₹2 लाख गंवाने के बाद टूटा भ्रम

धीरे-धीरे महिला ने करीब ₹200000 तक पैसे उन सभी को भेज दिए जब उसने पैसे वापस मांगे तो उन लोगों ने संपर्क तोड़ दिया और सभी प्रकार के मोबाइल नंबर बंद कर दिए तब जाकर महिला को समझ आया कि वह ऑनलाइन जॉब scam का शिकार हो चुकी है।

पुलिस में शिकायत दर्ज

महिला ने तुरंत इस घटना की जानकारी पुलिस को दी साइबर सेल ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है पुलिस ने लोगों से भी अपील की है कि किसी भी अज्ञात लिंक और मैसेज पर भरोसा ना करें और पैसे ट्रांसफर करने से पहले अच्छी तरह जांच करें।

जागरूकता ही बचाव

Uttrakhand Online Job Scam घटना को देखकर हमें यह पता चलता है कि ऑनलाइन जॉब के ऑफर और घर बैठे कमाई के लालच में लोग बेवकूफ बनाकर हमें ही धोखा दे जा सकते हैं असल में कंपनियां नौकरी देने के लिए कभी भी पैसे नहीं मांगती है इसलिए सतर्कता और जागरूकता से ऐसे ऑनलाइन जॉब कैंप से बचकर रहे।

About the Author
Ruchi
Staff reporter at Edu News
अगला लेख

Leave a Comment