Current Date

New Leadership: कोटाबाग ग्राम प्रधान संगठन को मिला नया नेतृत्व

Authored by: Ruchi
|
Published on: 11 September 2025, 7:01 pm IST
Advertisement
Subscribe

New Leadership: उत्तराखंड के कोटा बाग ब्लॉक विकास कार्यालय में हाल ही में ग्राम प्रधान संगठन की एक बैठक आयोजित की गई थी इस बैठक के दौरान क्षेत्र में नवनिर्वाचित प्रधानों ने हिस्सा लिया और संगठन को नई दिशा देने के लिए आपसी सहमति से नेतृत्व किया गया लंबे समय से संगठन के नए गठन की मांग की जा रही थी जिसे अब पूरा कर दिया गया है।

New Leadership का गठन

इस बैठक में सर्वसम्मति से सुरेंद्र सिंह बोहरा को संगठन का अध्यक्ष चुन लिया गया है वहीं प्रभात पांडे को महामंत्री और राजेंद्र सिंह को उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी मिली है। पदों का चुनाव सबके आपसी सहमति से हुआ है जिससे संगठन में एकता की भावना मजबूत हो गई है नेताओं ने आश्वासन दिया है कि वह पूरी तरह से ईमानदारी से ग्रामीणों के हित में काम करेंगे।

महिलाओं की भागीदारी को बढ़ावा

महामंत्री पद पर प्रभा पांडे को संगठन में महिलाओं की भागीदारी को बढ़ावा दे रहा है इससे अन्य महिलाओं को भी प्रेरणा मिलती है कि ग्रामीण राजनीति में उनके संक्रियता और अधिक बढ़ेगी, यह कदम समाज में महिला और पुरुष के बराबरी और सशक्तिकरण का संदेश देता है ।

भविष्य की योजना और चुनौतियाँ

इस बैठक के दौरान यह भी तय किया गया कि शेष कार्य का गठन आने वाले एक सप्ताह के अंदर किया जाएगा उम्मीद की जा रही है कि योग्य और सक्रिय प्रधानों को इसमें शामिल कर लिया जाएगा हालांकि नए नेतृत्व के सामने सबसे बड़े चुनौती ग्रामीण विकास योजनाओं को प्रभावी तरीके से लागू करने की है और प्रशासन के साथ तालमेल की है।

ग्रामीणों की उम्मीदें

ग्राम प्रधान संगठन के इस नए गठन के होने से ग्रामीणों में एक नई उम्मीद आई है कि अब सभी प्रकार की समस्याओं का निदान उन्हें सही मंच से मिल सकेगा सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य और अन्य विकास कार्यों को गति देने के लिए इस संगठन की भूमिका अहम रहने वाली है।

About the Author
Ruchi
Staff reporter at Edu News
अगला लेख

Leave a Comment