Current Date

Rising Crime in Nainital पर बवाल, सूराज सेवा दल ने की कड़ी कार्रवाई की मांग

Authored by: Ruchi
|
Published on: 12 September 2025, 6:33 pm IST
Advertisement
Subscribe

Rising Crime in Nainital: उत्तराखंड के नैनीताल जिले में लगातार अपराधीक घटनाएं देखी जा रही है स्थानीय लोगों में डर और गुस्से का माहौल बताया जा रहा है हाल ही में कहीं गंभीर मामलों में पुलिस की कार्य प्रणाली पर कई प्रकार के सवाल आए हैं इन्हीं घटनाओं के विरोध में सूराज सेवा दल ने आवाज बुलंद करते हुए अपराधों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।

प्रदर्शन और नाराजगी

उत्तराखंड के हल्द्वानी के एक संगठन के कार्यकर्ताओं ने जिला प्रशासन और पुलिस अधिकारियों के खिलाफ भी विरोध किया है उन्होंने जिला अधिकारी और एसएसपी नैनीताल का पुतला बनाकर उसे जलाया और आक्रोश प्रकट किया। इस संगठन के अनुसार क्षेत्र में बढ़ते क्राइम की वजह से आम नागरिक खुद को सुरक्षित महसूस कर रहे हैं जिसकी मुख्य वजह पुलिस की लापरवाही है।

प्रमुख घटनाएँ जिनसे भड़की नाराजगी

हाल ही के समय में हुई दो घटनाओं से सूराज सेवा दल भड़की हुई है, पहले योग प्रशिक्षित का ज्योति की संदिग्ध मौत हो हो गई थी जिसमें उसके शरीर पर चोट के निशान पाए गए और अभी तक इसका न्याय नहीं हुआ है इस जांच को लेकर गंभीर सवाल उठाए जा रहे हैं। दूसरा 11 वर्षीय मासूम अमित की हत्या जिसमें पुलिस की धीमी कार्रवाई से लोग काफी हद तक नाराज हैं।

इन दोनों मामलों के कारण लोगों की भावनाएं बहुत दुखी हुई है और अपराध नियंत्रण की मांग को भी और तेज कर दिया गयाहै।

संगठन की मांगें

सूराज सेवा दल के द्वारा साफ तौर पर कहा गया कि यदि पुलिस और प्रशासन ने अपराधियों पर कार्रवाई नहीं की तो वह बड़े आंदोलन का रास्ता चुनकर आंदोलन करेगी। संगठन का कहना है कि दोषियों को तुरंत गिरफ्तार करके सजा दी जानी चाहिए, पुलिस इस बात की जवाब देही दे।

नैनीताल में पढ़ते अपराध से लोगों की नींद उड़ चुकी है सूराज सेवा दल का यह विरोध प्रशासन के लिए एक चेतावनी है कि आप जनता अपना सब्र खो चुकी है यदि समय रहते अपराध कम नहीं किए गए तो कानून व्यवस्था के लिए लोगों को समझाना चुनौती पूर्ण होगा।

About the Author
Ruchi
Staff reporter at Edu News
अगला लेख

Leave a Comment