Anger of Haldwani sanitation workers: उत्तराखंड के हल्द्वानी में नगर निगम से जुड़े सफाई कर्मचारी की नाराजगी अब खुलकर सामने आ गई है। अखिल भारतीय सफाई मजदूर संघ की बैठक में कहीं अहम फैसले लिए गए कर्मचारियों ने साफ तौर पर कहा कि यदि उनकी मांगों को पूरा नहीं किया गया तो वह आंदोलन का रास्ता चुन सकते हैं।
बैठक में उठे मुद्दे
अपनी बैठक के दौरान कर्मचारियों ने बताया कि लंबे समय से उन्हें कार्य स्थल पर सुविधाओं का अभाव मिल रहा है समय पर वेतन नहीं मिलने के कारण उन्हें कई प्रकार की दिक्कतें होती हैं और उनके कामकाज भी कठिन परिस्थितियों से होता है इसलिए उनका मनोबल टूट रहा है। उनका कहना है कि नगर निगम और प्रशासन से कई बार शिकायत की गई थी लेकिन उनकी समस्याओं का कोई समाधान नहीं निकला।
नगर आयुक्त और मुख्यमंत्री को सौंपा जाएगा ज्ञापन
महिला मोर्चा ने इस दौरान ऐलान किया कि 16 सितंबर को वह अपनी मांगों का ज्ञापन नगर आयुक्त को सौंपेंगे यदि तब भी कोई पॉजिटिव कम नहीं उठाया गया तो 20 सितंबर को मुख्यमंत्री को एडवर्टाइजमेंट देकर आंदोलन की चेतावनी दी जाएगी कर्मचारियों का कहना है कि इस आंदोलन का उद्देश्य केवल उनकी हक के लिए ही नहीं है बल्कि सफाई व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए भी है।
कर्मचारियों का कहना
सभी कर्मचारियों ने स्पष्ट रूप से कहा है की सफाई कार्य बेहद जोखिम भरा होता है उन्हें न केवल उचित वेतन चाहिए बल्कि सुरक्षा उपकरण एवं स्वास्थ्य संबंधित सुविधा भी चाहिए। यदि प्रशासन इन सभी मांगों को नजअंदाज करती है तो उन्हें प्रोटेस्ट करना पड़ेगा।
उत्तराखंड के हल्द्वानी के सफाई कर्मचारी अब चुप नहीं बैठना चाहते हैं उनका मानना है कि जब तक प्रशासन समाधान नहीं करेगी तब तक वह आंदोलन करते रहेंगे। आने वाले दिनों में या आंदोलन नगर निगम और सरकार के लिए चुनौती पूर्ण हो सकता है।