Current Date

हरियाणा की शेरनियों का जलवा: Senior Women’s National Football Championship में दिल्ली 3-1 से मात

Authored by: Ruchi
|
Published on: 15 September 2025, 1:37 pm IST
Advertisement
Subscribe

Senior Women’s National Football Championship : उत्तराखंड के हल्द्वानी के अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम गोलापुर में खेले गए तीसरे सीनियर वूमेन नेशनल फुटबॉल चैंपियनशिप कि ग्रुप बी मुकाबले में हरियाणा ने दिल्ली को तीन – एक से हराकर शानदार जीत दर्ज की है। या मुकाबला एक रोमांचक अंदाज के साथ खेला गया जहां दोनों टीमों ने शुरुआती में ही एक दमदार खेल दिखाया।

दिल्ली की मजबूत शुरुआत

इस मैच की शुरुआत दिल्ली के पक्ष में रही 18 मिनट में दिल्ली में शानदार फील्ड गोल करके एक रन की बढ़त बना ली। जिससे शुरुआती बढ़त से दिल्ली का मनोबल बढ़ा लेकिन हरियाणा की टीम ने भी तब भी हार नहीं मानी और धैर्य बनाए रखा।

हरियाणा का पलटवार

पहले आप में हरियाणा ने बेहतरीन वापसी करते हुए 32 में और 43 है मिनट में लगातार दो गोल किए। आधे टाइम तक का स्कोर दो एक हो चुका था जबकि इस बढ़त ने हरियाणा का आत्मविश्वास बढ़ा दिया और दिल्ली दबाव में आ गई।

दूसरे हाफ का निर्णायक गोल

दूसरे हाथ में दिल्ली ने वापसी की कोशिश की लेकिन हरियाणा की रक्षा और मीट पीठ के कारण उनके सभी हमले नाकाम हो गए। 80 मिनट में हरियाणा ने हवाई गल करके तीन एक की निर्णायक बड़ा तहसील कर ली इसी के साथ मैच का नतीजा भी तय हो गया।

प्रभाव और आगे की चुनौती

Senior Women’s National Football Championship जीत के साथ हरियाणा की ग्रुप बी में स्थिति और मजबूत हो गई और वहीं दिल्ली की टीम के सामने रास्ता मुश्किल हो गया और मेजबान राज्य उत्तराखंड पर भी दबाव बढ़ गया अब हरियाणा का अगला मुकाबला 16 सितंबर को उत्तराखंड से होने वाला है जो टूर्नामेंट की दिशा तय करने में अहम मुकाबला साबित होगा।

About the Author
Ruchi
Staff reporter at Edu News
अगला लेख

Leave a Comment