UKSSSC Paper Leak Case : उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) स्नातक स्तरीय परीक्षा को लेकर पेपर लिखकर मामले में एक बार फिर चर्चा में है।l हरिद्वार जिले के लक्सर क्षेत्र से जुड़ा या मामला तेजी से बढ़ता जा रहा है।
कैसे हुआ खुलासा?
पिछले दिनों हुई परीक्षा के दौरान प्रश्न पत्र के तीन पन्ने बाहर भेजे जाने की खबर सामने आई थी जिसमें जांच के दौरान पता चला कि परीक्षार्थी खालिद ने प्रश्न पत्र के पन्ने मोबाइल के जरिए बाहर भेजे थे। इस पूरे मामले में उसकी बहन सबिया और उसकी दूसरी बहन की ना की भूमिका सामने आई है पुलिस ने साबिया को गिरफ्तार कर लिया है जबकि हिना पहले से हिरासत में है।
और कौन आया पुलिस की गिरफ्त में?
इस मामले में एक सहायक प्रोफेसर सुमन को भी पकड़ लिया गया है जिसने कथित रूप से इस प्रक्रिया में सहयोग किया है अब पुलिस उसे मददगार की तलाश में है जिसने मोबाइल फोन परीक्षा केंद्र के अंदर पहुंचने में अपनी एक अहम भूमिका निभाई है।
STF की बड़ी कार्रवाई
एसटीएफ में परीक्षा केंद्र का निरीक्षण किया और प्रिंसिपल कक्ष निरीक्षक समेत कई गवाहों से पूछताछ की जिसमें साइबर डाटा और सर्विलांस की मदद से जांच को आगे बढ़ाया जा रहा है। हालांकि आयोग ने स्पष्ट रूप से बताया है कि केवल एक छात्र के द्वारा एक ही केंद्र पर कुछ पन्नों का पेपर लीक हुआ है।
सरकार की सख्ती
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने साफ कर दिया है की नकल माफिया को किसी भी हाल में माफ नहीं किया जाएगा सरकार लगातार ये संदेश देने की कोशिश कर रही है की परीक्षाओं में किसी तरह का पेपर लीक नहीं हो अन्यथा पेपर लीक करने वालों को माफ नहीं किया जाएगा।
परीक्षा रद्द होगी या नहीं?
अब तक आयोग के द्वारा परीक्षा रद्द करने का कोई निर्णय नहीं लिया गया है अधिकारियों का मानना है कि जब तक पूरे पेपर लीक होने की पुष्टि नहीं हो जाती तब तक ऐसी स्थिति में परीक्षा रद्द करना सही नहीं होगा हालांकि अभ्यर्थियों में बेचैनी का माहौल बना हुआ है।
UKSSSC Paper Leak Case ने एक बार फिर से भर्ती परीक्षाओं की सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिए हैं एसटीएफ के जांच और सरकार की शक्ति से ऐसी उम्मीद की जा रही है कि पेपर लिखकर जिम्मेदार व्यक्तियों को सजा जरूर मिलेगी।