नशे के धूत में युवक का हाइवोल्टेज ड्रामा, वीडियो वायरल

नशे के धूत में युवक का हाइवोल्टेज ड्रामा, वीडियो वायरल

बागेश्वर: सरयू नदी पर बने मोटर पुल पर चढ़कर शराब के नशे में एक युवक ने हाई वोल्टेज ड्रामा किया। उसने  पुल से कूद कर मरने की धमकी भी दी। बड़ी मुश्किल से पुलिस की मदद  से उसे नीचे उतारा गया।  जिसके बाद मेडिकल परीक्षण के लिए उसे अस्पताल ले जाया गया। जहां परीक्षण कर शराब पीने की पुष्टि की गई।

युवक का हाइवोल्टेज ड्रामा

बागेश्वर के सरयू नदी मोटर पुल पर घटबगड़ गांव के निवासी सोनू उर्फ सनी ने हाई वोल्टेज ड्रामा किया। युवक की उम्र 36 वर्ष बताई जा रही है। ड्रामा देख आसपास भीड़ इकट्ठा हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। पौने घंटे बीत जाने के बाद बड़ी मुश्किल से उसे नीचे उतारा गया। इकट्ठा भीड़ ने उसका वीडियो बनाया और देखते ही देखते कुछ घंटों में वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

शराब बनी लत 

प्रभारी कोतवाल खष्टी बिष्ट ने बताया कि उसकी शराब पीने की आदत से उसके घर वाले भी परेशान है। उसकी दो बेटियां हैं। पत्नी इसी कारण से उसे छोड़ कर चली गई है।

यह भी पढ़ें। बताशे खाने वाले हो जाएं सावधान, जानिए कैसे उडी गुणवत्ता की धज्जियाँ

Scroll to Top