बीएचईएल आरटीजन भर्ती: UKSSSC के बाद एक और परीक्षा पर सवाल खड़े

बीएचईएल आरटीजन भर्ती: UKSSSC के बाद एक और परीक्षा पर सवाल खड़े

बीएचईएल आरटीजन भर्ती: उत्तराखंड में यूकेएसएसएससी VDO के पेपर लीक के बवाल के बाद एक बार फिर दूसरी परीक्षा में लीक होने का दावा किया गया है। इसे लेकर अभ्यर्थियों ने बीएचईएल के गेट पर प्रदर्शन किया। अभ्यर्थियों ने परीक्षा में धांधली का आरोप लगाते हुए कहा कि परीक्षा के दौरान कई अनियमिताएं सामने आई है और साथ ही परीक्षा को रद्द करने की मांग की गई है।

बीएचईएल आरटीजन भर्ती

बीएचईएल आरटीजन की भर्ती परीक्षा 8 अक्टूबर को आयोजित की गई थी। भर्ती परीक्षा 515 पदों पर की गई थी। देश के विभिन्न सेंटरों में इस भारती का आयोजन किया गया था। उत्तराखंड की तीन सेंटरों में भी यह परीक्षा हुई थी।

परीक्षा रद्द करने की मांग

अभ्यर्थियों ने भर्ती प्रक्रिया पर सवाल खड़ा करते हुए कहा कि 90 मिनट बीच जाने के बाद कुछ अभ्यर्थियों को दोबारा लॉगिन कराया गया। कहा कि यह पढ़ने वाले बच्चों के साथ छलावा है। साथी उनका मनोबल भी काम हो रहा है। इसलिए परीक्षा को जल से जल्द निरस्त कर दोबारा कराया जाना चाहिए। बीएचईएल को इसकी जिम्मेदारी लेकर दोबारा परीक्षा करानी चाहिए।

अभ्यर्थियों में गुस्सा

अभ्यर्थियों में गुस्सा है। उनका कहना है कि परीक्षा समाप्त होते ही सभी से प्रवेश पत्र ले लिए गए लेकिन केवल कुछ को लागिन दुबारा से करवाया कराया गया। इसके बाद अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र वापस नहीं लौटाए गए। इस तरीके से दोबारा लॉगिन करना गड़बड़ी की तरफ इशारा करता है। बड़े सवाल होना तो जायज है आखिर क्यूं कुछ बच्चों को दोबारा लॉगिन कराया गया। आगे कहा कि अगर उनकी मांग पूरी नहीं की गई तो वह उग्र आंदोलन करेंगे।

यह भी पढ़ें। नशे के धूत में युवक का हाइवोल्टेज ड्रामा, वीडियो वायरल

बताशे खाने वाले हो जाएं सावधान, जानिए कैसे उडी गुणवत्ता की धज्जियाँ

Scroll to Top