भाईचारा एकता मंच के पोस्टर का हुआ विमोचन, कार्यकर्ताओं को दिए गए स्टीकर

रुद्रपुर :- आहूजा धर्मशाला में आयोजित बैठक में भाईचारा एकता मंच के पोस्टर का विमोचन किया गया तथा संगठन के सभी कार्यकर्ताओं को उनकी गाड़ी व घर पर लगाने के लिए स्टीकर वितरित किए गए।

यह भी पढ़ें- उत्तराखंड में नहीं थम रहे सड़क हादसे, रुद्रप्रयाग सड़क हादसे में 14 लोगों की मौत

आयोजित बैठक में वक्ताओं ने कहा की भाईचारा एकता मंच का पोस्टर बहुत आकर्षक और सुंदर बना है इसके अलावा कार्यकर्ताओं की गाड़ियों तथा घरों पर स्टीकर लगने से भाईचारा एकदम मंच का नाम शहर की हर बस्ती, हर गली दरवाजे तक पहुंच जाएगा जिससे आगामी नगर निकाय चुनाव में भाईचारा एकता मंच अपनी एक अहम भूमिका निभाएगा तथा संगठन के सहयोग से लड़ने वाले प्रत्याशी विजयी होंगे।

इस अवसर पर सीएनजी टेंपो यूनियन रुद्रपुर के अध्यक्ष सुब्रत विश्वास, पूर्व सभासद ओमप्रकाश गंगवार, डॉल्फिन कंपनी मजदूर यूनियन से आदेश गंगवार, भाईचारा एकता मंच के केंद्रीय अध्यक्ष के पी गंगवार, कोषाध्यक्ष स्वामी आधार श्रीवास्तव, सुमन पंत, शील चौधरी,आशा मुंजाल, राधा कृष्ण, आरती मौर्य, नीरू मिश्रा, भावना सक्सेना, प्रिया कोहली, नन्ही देवी, शकुंतला गंगवार, शबाना, सोना गुंजन, माही, उमेश भारती, विवेक, बबलू गंगवार,गीता, मीनू राय, संध्या गायन,सीमा शर्मा, ज्योति कोहली, काजल राघव, ममता चौहान, हेमलता, ओमप्रकाश गंगवार, चोखे लाल गंगवार,काजल सैनी, सुनीता आदि सैकड़ो सदस्य मौजूद रहे।

ad

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button