SSC Gd Mock Test 2025 | Hindi/English

SSC GD Mock Test: क्या आप भी SSC Gd भर्ती परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं और खाली समय में स्मार्टफोन का इस्तेमाल करते हुए Mock Test देना चाहते हैं तो साथियों आपका स्वागत है हमारे Mission SSC Constable Gd Examination  2025 के इस खास टेस्ट सीरीज में क्योंकि यहां हम 1000+ आनलाईन Mock Tests जो Maths, Reasoning, Genral Knowledge, Genral Studies and English & Hindi के प्रमुख प्रश्नों की सीरीज प्रदान करने वाले हैं जो आपको रिवीजन करने में सहायता प्रदान करेगा। तो आइए शुरू करते हैं.

SSC GD Exam Details

केंद्रीय कर्मचारियों चयन आयोग (SSC) द्वारा प्रतिवर्ष General Duty (GD) भर्ती परीक्षा आयोजित की जाती है जिसमें सीआईएसएफ, सीआरपीएफ, एसएसबी और आइटीबीपी जैसे महत्वपूर्ण अर्धसैनिक बलों के लिए कांस्टेबल पद पर भर्ती के लिए इच्छुक उम्मीदवार आवेदन करते हैं। हर साल इस परीक्षा में लाखों छात्र शामिल होते हैं। परीक्षा चार चरणों में आयोजित होती है जिसमें सबसे क्रमश लिखित परीक्षा, शारिरिक दक्षता परीक्षा, मेडिकल जांच और दस्तावेज सत्यापन होता है।

हर साल की भांति इस साल भी SSC GD Constable Bharti परीक्षा फरवरी महीने में आयोजित होने जा रही है। यदि आप भी इस भर्ती परीक्षा के लिए अपना आवेदन भर चुके हैं तो तैयार हो जाइए।

SSC GD Mathematics

SSC GD Language Mock Test: जीडी भर्ती परीक्षा में 40 नंबर के गणित सवाल पूछे जाते हैं जो संख्या प्रणालियाँ, पूर्ण संख्याओं की गणना, दशमलव और भिन्न तथा संख्याओं के बीच संबंध मौलिक अंकगणितीय संक्रियाएँ, प्रतिशत अनुपात और समानुपात, औसत, ब्याज, लाभ और हानि, छूट, मापन, समय और दूरी, अनुपात और समय तथा समय और कार्य आदि चेप्टर शामिल हैं।

SSC GD intelligence & Reasoning

SSC GD Reasoning Mock Test: कांस्टेबल जीडी परीक्षा में General intelligence and reasoning (सामान्य बुद्धि और तर्कशक्ति) 40 अंको का होता है। जिसमें Analogies, Similarities and differences, Space visualization, Spatial orientation, Visual memory, Discrimination, Observation, Relationship concepts, Arithmetical reasoning and figural classification, Arithmetic number series, Non-verbal series और Coding and decoding आदि चेप्टर से प्रश्न पूछे जाते हैं।

SSC GD Genral Knowledge and Awareness

SSC GD GK and General Awareness Mock Test: इस विषय पर पर्यावरण के बारे में सामान्य जागरूकता, वर्तमान घटनाओं और ऐसे मामलों का ज्ञान, जो प्रतिदिन होते हैं, उनके वैज्ञानिक पहलू का अवलोकन और अनुभव, भारत और उसके पड़ोसी देश, खासकर खेल, इतिहास से संबंधित प्रश्न पूछे जाते हैं।

SSC GD Language

SSC GD Language Mock Test: अभ्यार्थी परीक्षा में आवेदन से पहले अपनी भाषा का चयन कर सकते हैं। यह भी 40 अंकों का होता है जिसमें सामान्य हिन्दी और अंग्रेजी भाषा के प्रश्न पूछे जाते हैं जो कुल 40 अंकों का होता है।

ad

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button