Ad

Apple Pune Store: भारत में खुलेगा एप्पल का चौथा रिटेल स्टोर

Apple pune store photo

Apple Pune Store: भारत में एप्पल अपने विस्तार की रफ्तार को लगातार तेजी से बढ़ा रहा है इसी कड़ी में कंपनी ने घोषणा की है कि अब वह महाराष्ट्र के टेक्नोलॉजी हब पुणे में अपना नया स्टोर खोलने वाली है। एप्पल पुणे स्टोर का उद्घाटन 4 सितंबर 2025 को दोपहर 1:00 किया जाएगा, ये एप्पल का भारत में चौथा ऑफिशल स्टोर होगा।

कहां खुलेगा Apple Pune Store?

एप्पल का नया स्टोर महाराष्ट्र के पुणे की कोरेगांव पार्क स्थित कोपा मॉल में लॉन्च होगा। यह लोकेशन शहर के प्रीमियम और सभी मॉडर्न इलाकों में से एक है पहले ही मुंबई, दिल्ली और बेंगलुरु में एप्पल के स्टोर मौजूद थे अब पुणे में चौथा स्टोर भी उपलब्ध मिलेगा।

क्यों खास है यह स्टोर?

एप्पल अपने स्टोर्स को सिर्फ सिम में दिया गैजेट बीच में तक ही सीमित नहीं रखता है, बल्कि वह अपने ग्राहकों को एक शानदार अनुभव भी देता है। एप्पल पुणे स्टोर में भी ग्राहकों को टुडे एट एप्पल जैसे क्रिएटिव सेशन का लाभ मिल सकता है। इनमें आपको फोटोग्राफी, आर्ट, म्यूजिक, कोडिंग और डिजाइन जैसे कई तरह के एक्टिविटी देखने को मिलेगी।

केवल इतना ही नहीं इसके साथ ही इस स्टोर में एप्पल कंपनी के स्पेशलिस्ट, क्रिएटिव और जीनियस एक्सपर्ट भी मौजूद रहेंगे जो कस्टमर को डिवाइस रिपेयर और टेक्निकल गाइडेंस देंगे।

डिजाइन और अनुभव

एप्पल अपने स्टोर्स के डिजाइन पर खास तौर से ध्यान देता है, पुणे के इस स्टोर की बाहर की डिजाइन में भी भारतीय आधुनिकता और संस्कृति का एक सुंदर मेल सभी लोगों को देखने को मिलेगा। कुछ रिपोर्ट के अनुसार यह स्टोर करीब 10000 वर्ग फुट में फैला होगा। यहां ग्राहकों को प्रीमियम क्वालिटी का माहौल मिल सकेगा।

Apple की रणनीति क्या है?

भारत एप्पल कंपनी के लिए तेजी से बढ़ता हुआ एक बाजार है, हाल ही में कंपनी ने बताया है कि भारत में उनकी डिवाइस और सर्विसेज की बिक्री दोगुनी स्तर पर हो रही है। यही वजह है कि कंपनी लगातार अपने ऑफिशियल स्टोर्स की संख्या भारत में बढ़ा रही है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top