Mahindra Vision T Concept: भारतीय ऑटोमोबाइल कंपनी महिंद्रा ने एक बार फिर ऑटो सेक्टर में अपनी गाड़ियों से हलचल मचा दी है कंपनी ने हाल ही में महिंद्रा विजन टी कॉन्सेप्ट पेश किया है। इसको नए जेनरेशन के थार का भविष्य भी कहा जा रहा है, स्वतंत्रता दिवस 2025 के मौके पर इस कांसेप्ट का अनावरण किया गया था जिस कारण लोगों का ध्यान इसकी दमदार डिजाइन और टेक्नोलॉजी की ओर गया है।
दमदार डिजाइन और स्टाइल
महिंद्रा विजन टी कांसेप्ट का लुक काफी हद तक क्लासिक ऑफ रोडर जैसे जीप रैंगलर और लैंड रोवर डिफेंडर से मेल खाता है। आपको इसमें चौड़े व्हील आर्च, टेलगेट पर स्पेयर व्हील, बोनट लैच और शॉर्ट ओवरहैंग जैसी सुविधाएं मौजूद मिलती है। इसके साथ ही फ्लोटिंग रूफ, वर्टिकल एलईडी लाइट स्ट्रिप और मॉडर्न फ्रंट ग्रिल इसको एक अलग ही शानदार रूप देते हैं।
मॉडर्न प्लेटफॉर्म और टेक्नोलॉजी
यह कांसेप्ट महिंद्रा की नई NU_IQ मॉड्यूलर प्लेटफार्म पर तैयार किया गया है। इस प्लेटफार्म की खासियत यह है कि इसमें आपको हाइब्रिड, ICE और इलेक्ट्रिक तीनों तरह के इंजन लगाने की सुविधा मिलती हैं। इसका व्हीलबेस 2665 mm का है जो बेहतरीन कंफर्ट देता है।
ऑफ-रोडिंग के लिए बेस्ट
महिंद्रा विजन टी कांसेप्ट को खास तौर पर एडवेंचर और ऑफ रीडिंग पसंद करने वाले लोगों को ध्यान में रखकर बनाया गया है, आपको इसमें 28 डिग्री का एप्रोच एंगल, 34.9 डिग्री का डिपार्चर एंगल और 28 पॉइंट 2 डिग्री का ब्रेक ओवर एंगल मिल जाता है। साथ ही इसमें जो व्हील ड्राइव और पैंटालिक रियर सस्पेंशन जैसे फीचर भी मिलते हैं।
इंटीरियर और सेफ्टी
इस गाड़ी के अंदर की तरफ suv मिनिमलिस्ट है लेकिन मॉडर्न है आपको इसमें फ्री स्टैंडिंग डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले और एक बड़ा सा पोर्ट्रेट टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट दिया जाता है। कंपनी का ऐसा दावा है कि यह गाड़ी ग्लोबल NCAP और यूरो NCAP दोनों में फाइव स्टार सेफ्टी रेटिंग हासिल कर सकती है।
लॉन्च टाइमलाइन और कीमत
हालांकि कंपनी के द्वारा यह एक कॉन्सेप्ट गाड़ी है लेकिन उम्मीद की जा रही है किसका प्रोडक्शन मॉडल 2027 तक लगभग तैयार हो जाएगा और 2028 में इसे बाजार में लॉन्च कर दिया जाएगा ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि इस गाड़ी की कीमत 12.5 लाख रुपए से लेकर 20 लाख रुपए के बीच हो सकती है।