Current Date

Haldwani रेलवे क्रॉसिंग पर बैरियर खराब, बढ़ी Traffic Problem

Authored by: Ruchi
|
Published on: 10 September 2025, 9:03 pm IST
Advertisement
Subscribe

Haldwani railway crossing Traffic problem: उत्तराखंड के हल्द्वानी के वनभूलपूरा रेलवे क्रॉसिंग पर मंगलवार की दोपहर अचानक बैरियर सही से नहीं खुल पाया जिस कारण ट्रेन गुजरने के बाद जैसे ही गेट मैन के द्वारा बैरियर ऊपर उठने की कोशिश की गई वैसे ही वह बीच में अटक गया नतीजा यहोवा की घंटे तक लोगों को रुकना पड़ा और दोनों तरफ लंबा सा जाम लग गया था।

यात्रियों और राहगीरों की परेशानी

गर्मी के मौसम और दिन के व्यस्त समय में इस खराबी से यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा कई लोग स्कूल ऑफिस अस्पताल आदि काम के लिए जा रहे थे जिन्हें समय में पहुंचने में बहुत परेशानी हुई। खास तौर पर दो पहिया वाहन चालकों को काफी इंतजार करना पड़ा।

पुलिस और रेलवे कर्मचारियों ने संभाला मोर्चा

इस घटना की जानकारी मिलते हैं रेलवे कर्मियों और स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची दोनों ने मिलकर बैरियर को मैनुअली रूप से हटाया और धीरे-धीरे यातायात को नियंत्रित किया गया इस घटना के दौरान पुलिस को भीड़ संभालने और वाहनों को व्यवस्थित करने में काफी मेहनत का सामना करना पड़ा।

सुरक्षा पर सवाल

ऐसी घटना होने से रेलवे क्रॉसिंग की सुरक्षा और तकनीकी व्यवस्था पर सवाल उठे हैं तकनीकी व्यवस्था की जांच बार-बार होनी चाहिए और इसके लिए रखरखाव भी बहुत जरूरी है यदि ये खराबी ट्रेन के आने जाने के समय होती तो कोई भी बड़ा हादसा हो सकता था।

भविष्य की तैयारी

स्थानीय लोगों के अनुसार ऐसी घटनाएं पहले भी हो चुकी है लेकिन अब रेलवे को उसके लिए स्थाई समाधान निकालना चाहिए बैकअप सिस्टम और समय पर रहते मरम्मत से इस तरह की समस्याओं से बचाया जा सकता है।

About the Author
Ruchi
Staff reporter at Edu News
अगला लेख

Leave a Comment