बाइक सवारों ने भरे बाजार युवक पर की फायरिंग, हालत गंभीर
Your Download Will Start Soon!
You will be redirected in 10 seconds.
रुद्रपुर:- गुरुवार दोपहर को रुद्रपुर के मुख्य बाजार क्षेत्र में स्व. किशोरी लाल धीर धर्मशाला के पास बाइक सवार नकाबपोश बदमाशों ने पैदल जा रहे युवक पर फायरिंग कर दी। गोली युवक पैर और कमर के नीचे लगी है।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक युवक गोली लगते ही वहीं गिर गया। फायरिंग करने वाले मौके से फरार हो गए। घायल युवक को अस्पताल ले जाया गया। इस दौरान मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई वहीं पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। दिन-दहाड़े हुई फायरिंग को लेकर लोगों में रोष है।
जानकारी के अनुसार रुद्रपुर में गांधी पार्क स्थित मुख्य बाजार क्षेत्र में स्व. किशोरी लाल धीर धर्मशाला के पास नकाबपोश बदमाशों ने एक युवक पर गोली चला दी। फायरिंग में युवक गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गया है। दिन-दहाड़े हुई फायरिंग से बाजार में भगदड़ मच गई जिससे लोग इधर-उधर भागते नजर आए।
घटना के बाद फायरिंग करने वाले नकाबपोश भागने में सफल हो गए। घायल युवक को पहले जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां युवक की हालत गंभीर बताकर रेफर कर दिया गया। युवक को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां घायल का उपचार किया जा रहा है। बताया गया कि युवक को दो गोली लगी है।