Current Date

Congress Reforms: उत्तराखंड में कांग्रेस का नया संगठनात्मक प्रयोग, पूर्णकालिक कार्यकर्ताओं को कमान

Authored by: Ruchi
|
Published on: 8 September 2025, 9:33 pm IST
Advertisement
Subscribe

Uttrakhand Congress Reforms: उत्तराखंड के हल्द्वानी में आयोजित बैठक में आईसीसी पर्यवेक्षक और वरिष्ठ नेता सुखदेव पांसे में स्पष्ट रूप से कहा कि अब कांग्रेस संगठन के बागडोर उन कार्यकर्ताओं के हाथ में होगी जो पूर्णकालिक, अनुशासित और जनता से जुड़े रहेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस रिफॉर्म के तहत पार्ट टाइम राजनीति करने वालों के बजाय ऐसे शहरों को प्राथमिकता देगी जो पूरी तरह से पार्टी के लिए समर्पित होंगे।

गांव-गांव तक संगठन सृजन

दरअसल उत्तराखंड में कांग्रेस ने संगठन सृजन अभियान शुरू कर दिया है पंचायत और गांव के लेवल पर कई तरह की समिति बनाकर जनता से सीधे बात करके नई प्लानिंग अपनाई जा रही है। पांसे ने बताया कि आने वाले सात दिनों तक नैनीताल जिले के प्रत्येक विकासखंड में कार्यकर्ता से सीधे बात होगी और जिला अध्यक्ष के चयन की प्रक्रिया आगे होगी।

भाजपा सरकार पर सीधा हमला

इस बैठक के दौरान सुखदेव पांसे ने कहा की उत्तराखंड प्रदेश की धामी सरकार ने राज्य में पलायन, भ्रष्टाचार और बढ़ते अपराध से जनता को बहुत परेशान कर दिया है।

अब जनता प्रदेश में कुछ बदलाव चाहती है और कांग्रेस इस बदलाव की रणनीति तय करेंगे उन्होंने यह भी कहा कि उनके संगठन की नई टीम गांव गांव जाकर सरकार की सभी नाकामियों को जनता तक पहुंचाएगी और जागरूक करेगी। इस बैठक के दौरान उन्होंने पुष्कर सिंह धामी की सरकार पर काफी तंज कसे।

युवा और महिला कार्यकर्ताओं को तवज्जो

उत्तराखंड में कांग्रेस के इस अभियान में युवा कांग्रेस,एनएसयूआई, महिला मोर्चा आदि जैसे कार्यकर्ताओं की बड़ी भूमिका मौजूद रहेगी पार्टी का ऐसा कहना है कि यदि संगठन को जमीनी स्तर पर मजबूत करना है तो युवाओं और महिलाओं की निर्णायक भूमिका होनी जरूरी है इसी सोच के तहत हर गांव में सक्रिय कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी दे दी जाएगी।

स्थानीय नेताओं की मौजूदगी

उत्तराखंड के हल्द्वानी स्थित स्वराज आश्रम में हुई इस बैठक के बाद नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य समेत अन्य नेता विधायक और पूर्व मंत्री भी शामिल थे सैकड़ो कार्यकर्ताओं ने इस मौके पर कांग्रेस के नए प्रयोग के प्रति अपना उत्साह दिखाया है

About the Author
Ruchi
Staff reporter at Edu News
अगला लेख

Leave a Comment