Current Date

Funding Approved: 25 साल बाद बनेगा शिवपुरी-लालकुआं का नया पुल

Authored by: Ruchi
|
Published on: 11 September 2025, 12:24 pm IST
Advertisement
Subscribe

Funding Approved, New Shivpuri-Lalkuan bridge will be built after 25 years: उत्तराखंड के लाल कुआं क्षेत्र में शिवपुरी में ग्रामीणों को लंबे समय से पुल की समस्या का सामना करना पड़ रहा था यहां करीब 25 सालों से एक लकड़ी का पुराना पुल और जर्जर पुल ही लोगों का सहारा बना हुआ था बारिश के मौसम और बाढ़ के समय में तो यह पल बहुत ही खतरनाक हो जाता था जिससे बच्चो, बुजुर्गों और आम लोगों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ता था।

MP Fund से मिलेगा स्थायी समाधान

स्थानीय लोगों की समस्याओं को देखते हुए सांसद प्रतिनिधि लक्ष्मण खाती ने हाल ही में क्षेत्र का दौरा किया और उन्होंने ग्रामीणों की बातों को सांसद अजय भट्ट के सामने तुरंत रखा। इसके बाद संसद ने वीडियो कॉल के जरिए तुरंत निर्णय लिया और घोषणा के लिए एमपी फंड से स्कूल के लिए फंडिंग स्वीकृत की। अब यहां पक्का और मजबूत पुल का निर्माण होने के लिए मंजूरी मिल गई है। जिससे अब ग्रामीणों की बहुत पुरानी समस्या का समाधान हो जाएगा।

ग्रामीणों में खुशी की लहर

सभी ग्रामीणों का कहना है कि अब उन्हें राहत मिल सकेगी। नई पुल के बन जाने से बच्चों को भी स्कूल जाने में आसानी होगी, खेतों से आने-जाने में भी दिक्कतें नहीं होंगे और आपात की स्थिति में अस्पताल पहुंचने में भी सुविधा मिलेगी। खासतौर पर बारिश के दिनों में होने वाली दिक्कतें अब ग्रामीणों के लिए कम जाएगी।

विकास की दिशा में बड़ा कदम

पुल निर्माण होने से न सिर्फ लोगों की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ सकेगी बल्कि व्यापार और स्थानीय व्यवस्था में भी अच्छा असर देखने को मिलेगा यह प्रोजेक्ट ग्रामीण विकास के लिए एक अच्छा प्रोजेक्ट माना जा रहा है लोगों को इस प्रोजेक्ट से उम्मीद है कि कम समय में यह प्रोजेक्ट को टिकाऊ तरीके से पूरा किया जाएगा ताकि लोग इसका इस्तेमाल कर सके।

About the Author
Ruchi
Staff reporter at Edu News
अगला लेख

Leave a Comment