NewsUttarakhand News

महाराजा अग्रसेन हिमालयन गढवाल विश्वविद्यालय में गांधी जयंती

Your Download Will Start Soon!

You will be redirected in 10 seconds.

आज दिनांक यानि 02 oct 2024 को को महाराजा अग्रसेन हिमालयन गढवाल विश्वविद्यालय सिटी कैंपस कोटद्वार एवंलाल बहादुर शास्त्री प्रशिक्षण संस्थान की ओर से महात्मा गांधी  व लाल बहादुर शास्त्री की जयंती को मनाया गया।जयंती के उपलक्ष में संस्थान में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जिसमे कंप्यूटर विभाग , फैशन डिजाइन विभाग , एनटीटी विभाग , ब्यूटीशियन विभाग के विद्यार्थियों के द्वारा प्रस्तुत किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सुनिता कोटनाला  क्षेत्र पंचायत सदस्य व आर्य आनन्द प्रकाश अग्रवाल  , व विशिष्ट अतिथि – विजयानन्द पोखस्याल  (BJP – 1 कार्यक्रम संयोजक साहक प्रो.  (BJP – जिला मंत्री). डा० बजे डी राणा जी और कार्यक्रम अध्यक्ष मुकेश यादव  मौजूद रहे ।

अतिथियों द्वारा महात्मा गांधी  के जीवन के विषय में बताया गया कि महात्मा गांधी का संपूर्ण जीवन देश के लिए समर्पित रहा । जो विश्व के सबसे सम्मानित विभूतियों में से एक है जिन्होंने अहिंसा, सत्य और आत्मनिर्भरता के सिद्धांतों का समर्थन किया। शांतिपूर्ण प्रतिरोध और न्याय के प्रति अटूट प्रतिबद्धता के प्रतीक के रूप में उनकी शिक्षाएं और मूल्य न केवल भारत में बल्कि पूरे विश्व में पीढ़ियों को प्रेरित करती रहेंगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

AD
Back to top button