Principal Bhagwan Singh Samant: उत्तराखंड की हल्दानी में शिक्षा के क्षेत्र में गर्व की बात तब सामने आई जब हल्द्वानी स्थित इंटर कॉलेज में प्रधानाचार्य भगवान सिंह सामंत ने शुक्रवार को नई दिल्ली स्थित राष्ट्रपति भवन में जाकर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की। हालांकि या मुलाकात शिक्षक दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाले विशेष कार्यक्रम के तहत की गई थी।
शिक्षा जगत का बढ़ा मान
उत्तराखंड के हल्द्वानी के प्रधानाचार्य भगवान सिंह सामान की यह मुलाकात होने से हल्द्वानी ही नहीं बल्कि पूरे उत्तराखंड में गौरवपूर्ण का माहौल है राष्ट्रपति से मिलने का अवसर पाकर उन्होंने स्थानीय शिक्षा क्षेत्र की उपलब्धि और प्रयासों को राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिनिधित्व भी किया है।
राष्ट्रपति से हुई सार्थक बातचीत
जब राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू उनसे मिली तब उन्होंने प्रधानाचार्य से सामान्य चर्चा की और शिक्षा में उनके योगदान की सराहना भी की। इस मुलाकात से हमें यह संदेश मिलता है कि शिक्षक केवल ज्ञान देने वाला ही नहीं बल्कि समाज को एक दिशा देने वाला मार्गदर्शक भी है।
शिक्षकों के लिए प्रेरणा
इस सम्मानजनक अवसर ने स्थानीय शिक्षकों और विद्यार्थियों में एक अलग उत्साह दे दिया है। Principal Bhagwan Singh Samant की राष्ट्रपति से मुलाकात होने से आने वाली पीढियां को ये संदेश मिलता है कि समर्पण और निष्ठा से किए गए कार्य को राष्ट्रीय स्तर पर भी मान्यता मिल सकती है।