कौनसी फिल्में चल रही है? जानिए दिसंबर में किन फिल्मों का भौकाल है?
Konsi Film Chal Rahi Hai: अगर आप भी इस वीकेंड कोई शानदार फिल्म देखने का मन बना चुके हैं तो मूवी का चुनाव जरा ध्यान से कीजियेगा। क्योंकि इस महीने कई फिल्में रिलीज हुई है और ऐसे में कहीं आप फिल्म के चुनाव करने में गलती कर बैठो इसलिए इस आर्टिकल में हम जानते हैं कि इन दिनों कौनसी फिल्में चल रही है। सिनेमाघरों में प्रदर्शित होने वाली कुछ फिल्में हिट तो कुछ पिट जाती है तो आइए जानते हैं दिसंबर महीने में कौन सी मूवी सबसे ज्यादा हिट रही है और इसे आपको देखना चाहिए।
Pushpa The Rule
Release On: December 5, 2024 | Cast: अल्लू अर्जुन (मुख्य भूमिका में), रश्मिका मंदाना (अदाकारा), फहद फासिल, जगपति बाबू, प्रकाश राज | Language: तेलुगु, तमिल, हिंदी व अन्य
आज के इस ब्लाग में हमने पुष्पा द रुल फिल्म की समीक्षा करने जा रहे हैं। जिसका सबसे बड़ा कारण इसको लेकर लोगों में क्रेज है। फिल्म ने अब तक सभी भाषाओं में लगभग 260 करोड़ की कमाई कर ली है। ज्ञात हो फिल्म का पहला पार्ट भी सुपरहिट रहा था। तो अगर आप साउथ इंडियन फिल्में पसंद करते हैं है तो इस सप्ताह पुष्पा 2 मूवी अच्छा विकल्प हो सकता है।