National Vovinam Championship : दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में आयोजित 14 नेशनल विविनम चैंपियनशिप में उत्तराखंड की खिलाड़ियों ने काफी शानदार प्रदर्शन करते हुए तीसरा स्थान प्राप्त किया है। इस प्रतियोगिता का आयोजन 8 से 11 सितंबर तक किया गया जिसमें देश भर के खिलाड़ियों ने भाग लिया है। उत्तराखंड में कुल 27 पदक अपने नाम किया जिसमें से 16 गोल्ड, 6 रजत, 5 कांस्य पदक है ये प्रदर्शन राज्य के खिलाड़ियों के लिए मेहनत और क्षमता का प्रमाण रहेगा।
बालिका वर्ग का दमदार प्रदर्शन
टीमों में से बालिका वर्ग में उत्तराखंड की करुणा, अपराजिता, तनिष्का, पलक, गायत्री, प्रेरणा, दीपिका और सानिया ने गोल्ड पदक जीतकर उत्तराखंड राज्य का नाम रोशन किया तो वही सुनंदा, कृतिका और कुमकुम ने भी रजत पदक जीतकर उत्तराखंड का नाम बढ़ाया है इससे हमें पता चलता है कि बेटियां किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं है खेलों में भी वह अपना योगदान दे रही है।
बालक वर्ग की उपलब्धियाँ
खेल में बालक वर्ग के बारे में बात की जाए तो उत्तराखंड के खिलाड़ियों में बालक वर्ग ने भी अपना दम दिखाया है बालक वर्ग के खिलाड़ियों में मोहित, आर्यन, तरुण, अभ्युदय, हर्षित, सिद्धार्थ और निहाल ने गोल्ड मेडल जीता है वही हिमांशु, कार्तिकेय और विवान ने रजत जबकि कृष्णा, अजय, मानस, अभिराज और आयुष ने कांस्य पदक जीता है इन पदों ने टीम को समग्र अंक तालिका में काफी मजबूती दिलाई है।
आगे की चुनौतियाँ और उम्मीदें
उत्तराखंड में इस चैंपियनशिप में तीसरा स्थान हासिल करिया साबित किया है कि राज्य के खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर पर कड़ी टक्कर देने की क्षमता रखते हैं हालांकि सिर्फ दो राज्यों तक पहुंचाने के लिए प्रशिक्षण सुविधा और तकनीक सुधार पर काम करने की जरूरत है। उत्तराखंड के खिलाड़ियों के निरंतर अभ्यास और अंतरराष्ट्रीय प्रदर्शन से आने वाले वर्षों में उत्तराखंड का प्रदर्शन काफी बेहतर हो सकता है।
National Vovinam Championship में उत्तराखंड राज्य के खिलाड़ियों का तीसरे स्थान को प्राप्त करना है एक गर्व की बात है।