पौड़ी: चतुर्थयोगासन क्रीडा प्रतियोगिता जानकीनगर में सम्पन्न
पौड़ी गढ़वाल जनपद के योगासन क्रीडा प्रतियोगिता 2024-25 का आयोजन 8 सितंबर को विद्या मंदिर इंटर कॉलेज जानकी नगर में आयोजित की गई। इस अवसर पर प्रतियोगिता संयोजक राकेश कण्डवाल जिला संयोजक भुवनेश्वर प्रसाद बगासी एवं स्थल संयोजक मनोज कुमार कुकरेती तथा सहस्थल संयोजक प्रदीप नौटियाल एवं डॉ. सुरेंद्र प्रसाद रियाल विभागाध्यक्ष योग एवं विज्ञान श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय देहरादून तथा कुलदीप मैन्दोला के सहित सभी योग प्रतिभागी व उनके अभिभावक तथा निर्णायक महोदय भी उपस्थित रहे।
प्रतियोगिता के समापन के अवसर पर पुरस्कार एवं स्मृति चिन्ह प्रदान करने हेतु मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा के जिला अध्यक्ष वीरेंद्र रावत ने सभी प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया इसके साथ ही उन्होंने कहा कि प्रतिभाएं जीवन में आगे बढ़ाने की प्रेरणा देती है और योग एक ऐसा माध्यम है जिससे हम तन और मन दोनों को स्वस्थ रख सकते हैं क्योंकि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मन का निवास होता है।
10 -14 आयुवर्ग में संस्कृति ने स्वर्ण पदक सौम्या ने रजत पदक तथा अंजलि ने कांस्यपदक प्राप्त किया । इसके साथ ही अंडर 14 में सार्थक कंडवाल ने स्वर्ण पदक प्राप्त किया तथा अंडर 18 में संतोषी ने स्वर्ण पदक मेघा ने रजत पदक तथा यशिका ने कांस्यपदक प्राप्त किया। अंडर 28 में शुभम रावत ने स्वर्ण पदक प्राप्त किया । अंडर 45 में सोनिया ध्यानी ने स्वर्ण पदक तथा दीप्ति गुसांई ने रजत पदक और प्रीति द्विवेदी ने कांस्य पदक प्राप्त किया।