आईपीएस रघुवीर लाल: उत्तराखंड के कई निवासी देश के विभिन्न भागों में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। ऊंचे पद पर बैठे इन व्यक्तियों ने उत्तराखंड का नाम ऊंचा किया है। एक ऐसा ही नाम आईपीएस अधिकारी रघुवीर लाल का भी है। रघुवीर को उत्तर प्रदेश के कानपुर नगर के पुलिस आयुक्त के रूप में नियुक्ति मिली है।
आईपीएस रघुवीर लाल रुद्रप्रयाग निवासी
आईपीएस रघुवीर लाल मूल रूप से रुद्रप्रयाग जिले के रहने वाले हैं। विकासखंड अगस्त्यमु के गांव मणिगुह निवासी रघुबीर ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा गांव से ही की है। वहीं इंटरमीडिएट की पढ़ाई गणेशप्रयाग से की और स्नातक की डिग्री राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय अगस्त्यमुनि डिग्री कॉलेज से पूरी की है।
आईपीएस रघुवीर लाल 1997 बैच के ऑफिसर
बता दे की रघुवीर लाल 1997 बैच के आईपीएस ऑफिसर है। इससे पहले वे उत्तर प्रदेश में अपर पुलिस महानिदेशक सुरक्षा, लखनऊ की जिम्मेदारी बड़े ही बखूबी तरीके से निभा चुके है। अब उन्हें ट्रांसफर कर पुलिस आयुक्त, पुलिस कमिश्नरेट, कानपुर नगर का दायित्व सौंपा गया है।
केदारनाथ विधायक ने दी बधाई
उनके इस उपलब्धि से परिवार वालों के साथ -साथ स्थानीय जनप्रतिनिधियों, शिक्षकों, छात्रों और ग्रामीणों के बीच जश्न का माहौल है। केदारनाथ विधायक आशा नौटियाल ने रघुवीर को बधाई देते हुए कहा कि उनकी सफलता युवाओं के लिए एक प्रेरणा का स्रोत है। उन्होने न केवल रुद्रप्रयाग का नाम बल्कि पूरे प्रदेश का नाम रोशन किया है। प्रदेशवासियों को उन पर गर्व है।
गांव में जश्न का माहौल
मणिगुह के ग्रामीणों ने मिठाई बांटी और कहा कि वे पर्वतीय क्षेत्रों के युवाओं के लिए एक प्रेरणा का स्रोत है। उन्होंने अपने परिश्रम और समर्पण के बल पर इस बड़े लक्ष्य को हासिल किया है।
यह भी पढ़ें। Uttarakhand Weather: मौसम ने ली करवट, जाने आने वाले दिनों का हाल