Ramnagar resort Pistol-like Lighter: उत्तराखंड के रामनगर के ढिकुली क्षेत्र स्थित एक रिसॉर्ट में पर्यटक की हरकत से हड़कंप बच गया। मुरादाबाद निवासी शिवांशु नामक युवक का आरोप है, कि उसने एक युवती से फोन नंबर मांगा तो युवती ने इनकार किया, तो उसने जेब से पिस्तौल की तरह का लाइटर निकाल कर उसको डराने की कोशिश की। इसके बाद युवती बुरी तरह से डर गई और हंगामा करने लगी। जिसके बाद लोग जमा होगए।
विरोध और हंगामा
जब युवती ने शोर मचाया तो आसपास के मौजूद लोग तुरंत जमा होकर मामला समझा और आरोपी को पकड़कर उसकी जमकर पिटाई कर दी। ये देखकर मौके पर ही अफरातफरी मच गई जिसके कुछ देर बाद सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को गिरफ्तार किया।
पुलिस की कार्रवाई
जांच के दौरान पुलिस की करवाई में पता चला कि आरोपी के पास असली पिस्तौल नहीं थी बल्कि पिस्टल के आकार का एक लाइटर है। जिससे वो डरा रहा था, कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने आरोपी का चालान कर दिया है। हालांकि पीड़ित युवती ने अभी तक कोई भी लिखित केस आरोपी के खिलाफ दर्ज नहीं किया है और न ही किसी प्रकार का आरोप लगाया है।
कानूनी और सामाजिक पहलू
चाहे हथियार असली न हो, लेकिन Ramnagar resort Pistol like Lighter तरह की हरकतें कानून की नजर बिल्कुल ही आपराधिक श्रेणी में आती है। महिलाओं को धमका कर या फिर डरा कर नंबर मांगना एक गंभीर मामला है।