Current Date

Uttrakhand Halduchaur Village में युवक-युवती को लेकर मचा हंगामा, Police ने संभाला मामला

Authored by: Ruchi
|
Published on: 10 September 2025, 10:08 am IST
Advertisement
Subscribe

Uttrakhand Halduchaur Village: उत्तराखंड के हल्द्वानी के पास हल्दी चोट तहसील के हल्दीचौर गांव में सोमवार की शाम को अचानक अफेयर टपरी सी मच गई दरअसल एक युवक और एक युग की कर में बैठे दिखाई दिए जिस कारण स्थानीय ग्रामीण नाराज हो गए और मौके पर काफी भीड़ जमा हो गई जिसको देखते ही देखते स्थिति और भी तनाव पूर्ण हो गई।

ग्रामीणों की नाराज़गी

सभी गांव वालों के अनुसार इस तरह सार्वजनिक स्थान पर युवक युवती का बैठना बिल्कुल भी अनुचित है उनकी आपत्ति बढ़ते बढ़ते हंगामा में बदल गई, कई ग्रामीण तो मौके पर पहुंचकर विरोध करने लगे जिससे माहौल और भी बिगड़ने लगा।

Police का हस्तक्षेप

इस मामले की सूचना जब तुरंत पुलिस को दे दी गई तो पुलिस टीम मौके पर पहुंचकर भीड़ को शांत कराया जांच के दौरान पता चला कि यह युवक बेहेड़ी गांव का रहने वाला है और रुड़पुर मैं रहकर काम करता है वहीं युवती अल्मोड़ा की रहने वाली है जो अपने रिश्तेदार में हल्दूचौड़ घूमने आई हुई है।

यहां पर पुलिस ने युवक का चालान काटते हुए युवती को समझने के बाद उसको उसके परिजनों को सौंप दिया समय रहते पुलिस के हस्तक्षेप होने से बड़ी घटना होने से टल गई।

सामाजिक दृष्टिकोण

इस घटना से हमें पता चलता है कि गांव और काशन में आज भी परंपरागत सोच की गहरी जड़े मौजूद है युवक युवती के सार्वजनिक रूप से साथ रहने पर समाज का गुस्सा भी सामने आता है ये मामला व्यक्तिगत स्वतंत्रता और सामाजिक मान्यताओं के बीच के टकराव को भी उजागर कर रहा है।

मीडिया और समाज पर असर

Uttrakhand Halduchaur Village की घटना को देखकर हम यह सोचने को मजबूत हो जाते हैं कि बदलते समाज में क्या समाज को व्यक्तिगत स्वतंत्रता को लेकर इतना संवेदनशील होना सही है? मीडिया भी इन सभी घटनाओं को देखकर समाज और कानून के बीच संतुलन की ओर ध्यान देते हैं।

About the Author
Ruchi
Staff reporter at Edu News
अगला लेख

Leave a Comment