Entertainment

TOP 5 WEB SERIES IN NETFLIX: Netflix ki 5 best Web Series

Your Download Will Start Soon!

You will be redirected in 10 seconds.

परिवार के साथ फिल्म देखने की इच्छा है लेकिन समझ नहीं आता कि कौन सी देखें तो बेफ्रिक रहिए। इस वीडियो में हम आज कुछ ऐसी फिल्मों के बारे में बताएंगे जिन्हें आप फैमिली के साथ बिना बोर हुए देख सकते हैं। WEB SERIES IN NETFLIX

WEB SERIES IN NETFLIX

हम बात कर रहे सबके पसंदीदा ओटीटी प्लेटफार्म नेटफ्लिक्स की top 5 एक्शन थ्रिलर से भरपूर फिल्मों की, तो नंबर पांच पर आती है फेयर प्ले, जिसमें हीरो और हीरोइन के बीच कुछ कनेक्शन होता है और दोनों एक हाई-प्रोफाइल वॉल स्ट्रीट फाइनेंस फर्म में काम कर रहै होते की हीरोइन को प्रमोशन मिल जाता है और उसके बाद दोनो के रिलेशन में मन-मुटाव होने लगता है पूरी कहानी इसी पर आधारित है कि किस तरह दोनों अपने रिलेशन को बचाने में लगे होते हैं। फिल्म में एक के बाद एक टि्वस्ट आते हैं जो दर्शकों को बोर नहीं होने देते।

यह भी पढ़ें- BEST MOVIE LIKE Kantara You Should Watch

नंबर 4 पर The good nurse, सीरियल किलर और नर्स पर बेस्ड इस मूवी में Jessica Chastain (Amy) और Eddie Redmayne (Charles Cullen) के रोल में हैं. Amy एक अस्पताल में नर्स है और रात्रि ड्यूटी के दौरान फिल्म में एंट्री होती है Charles Cullen की और यहां से शुरू होती है संस्पेश भरी कहानी। अचानक अस्पताल में मरीजों की मौत होने लगती है। फिल्म इतनी संस्पेश भरी है कि आपका दिमाग चकरा जाएग

टॉप 5 नेटफ्लिक्स बेब सीरीज

अब तीसरे नंबर पर है Lou जो एक जवान बच्चे की स्टोरी है।‌ जिसे एक तूफान में किडनैप किया जाता है और बच्ची की मां एक महिला के साथ मिलकर बच्ची को ढूंढती है और फिर जो रहस्य सामने आता उसे देखकर आप भी चौंक जाएंगे। हालांकि फिलृम की शुरुआत थोडी धीमी है लेकिन फिल्म आपको आखिर तक देखने को मजबूर करेगी।

2nd नं. पर है अनु कपूर, मनोज बाजपेयी, और तब्बू की फिल्म Missing, मिसिंग’ एक गुस्सैल इंवेस्टिगेशन ऑफिसर की कहानी है। फिल्म शुरू से आखिर तक सस्पेंसफुल है। मनोज बाजपेयी और तब्बू की कैमेस्ट्री मूवी में अलग ग्लो डालती है। हालांकि कहानी में कोई लॉजिक है नहीं But फिर भी मूवि Action, Thrill और सस्पेंश का बेस्ट कॉम्बो है।अब आते हैं नंबर 1 पर, जिस फिल्म को पूरी देखें बगैर आप हिल नहीं सकते। फिल्म का नाम है

The old boy फिल्म ऐसे व्यक्ति पर आधारित है जो हमेशा नशे में डूबा रहता है लेकिन अचानक उसकी जिंदगी में नया मोड़ पर आता है। इसी जिंदगी की उतार चढ़ाव पर पूरी फिल्म बनी है जो आपको यह सोचने पर मजबूर कर देगी कि आखिर में क्या होगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

AD
Back to top button