Uttrakhand Heavy Rain: उत्तराखंड के देहरादून में लगातार हो रही भारी वर्षा से हालत बिगड़ गए हैं। रिस्पना नदी तूफान पर आने से शहर के कई सारे इलाके जल से भर गए हैं और मलवा भी जमा हो गए हैं।मोहिनी रोड, अधोईवाला, चंदर रोड और इंदर रोड आदि जैसे क्षेत्र में सबसे ज्यादा प्रभाव पड़ा यहां के पुल और सड़कों पर इतना ज्यादा मलवा जमा हो गया है कि लोगों को आने-जाने में दिक्कतें हो रही हैं।
हजारों लोग प्रभावित
काठबंगला से रिस्पना पुल तक का इलाका सबसे ज्यादा प्रभावित हो गया है जहां करीब 40000 से ज्यादा लोग रहते हैं वहां के कई सारे मकान भी क्षतिग्रस्त हो गए हैं। यहां की कुछ इमारतें भी खतरनाक स्थिति में है बिजली और पानी की आपूर्ति बंद होने से आम लोगों की मुश्किलें और ज्यादा बढ़ चुकी है।
प्रशासन की बड़ी चुनौती
गंभीर स्थिति को देखते हुए यहां के जिला अधिकारी सवीं बंसल ने एमडीडीए और नगर निगम को मलवा हटाने और राहत कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया है। जगह-जगह पर जेसीबी मशीन लगाई गई है और सफाई का काम भी शुरू हो गया है। प्रशासन का कहना है कि जल्द से जल्द सड़कों को साफ करके आवाजाही शुरू की जाएगी।
राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप
तबाही के बीच राजनीति भी गर्म हो चुकी है। स्थानीय लोगों का ऐसा कहना है कि किस क्षेत्र की लंबे समय से अपेक्षा हो रही है पूर्व पार्षद प्रवीण त्यागी ने आरोप लगाया कि विधायक की ओर से कोई सहयोग नहीं किया जा रहा है। वहीं पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत और अन्य नेताओं ने भी प्रभावित क्षेत्र का दौरा करके हालात के बारे में जानकारी इकट्ठा की।
लोगों की परेशानियाँ
अत्यधिक बारिश होने के कारण आम जीवन पूरी तरह से अस्त व्यस्त हो चुका है स्कूल और दफ्तर जाने वाले लोगों को भी लंबा चक्कर लगाना पड़ रहा है। बीमार और बुजुर्ग लोग खास तौर पर ज्यादा प्रभावित हुए हैं लोगों को डर है कि अगर बारिश और ज्यादा तेज हुई तो हालात और बिगड़ेंगे।