नैनीताल, 28 जून 2025: उत्तराखंड त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव (Uttarakhand Panchayat Chunav News) का रास्ता साफ हो गया है। नैनीताल हाईकोर्ट ने शुक्रवार को पंचायत चुनावों पर लगी रोक को हटा दिया, जिससे धामी सरकार और ग्रामीण मतदाताओं में उत्साह की लहर है। कोर्ट ने राज्य निर्वाचन आयोग को तीन दिन बाद नया चुनाव कार्यक्रम जारी करने का निर्देश दिया है। यह फैसला मुख्य न्यायाधीश जी. नरेंद्र और न्यायमूर्ति आलोक मेहरा की खंडपीठ ने सुनाया, जिसके बाद अब जुलाई में ही ग्राम, क्षेत्र और जिला पंचायतों के लिए मतदान होने की उम्मीद है।
खबरों की मानें तो निर्वाचन आयोग आज नया चुनावी कार्यक्रम जारी कर सकता है।
दो चरणों में होना था मतदान
पहले 10 और 15 जुलाई को दो चरणों में मतदान होने थे और 19 जुलाई को मतगणना की तिथि प्रस्तावित थी, लेकिन आरक्षण नियमावली में खामियों के चलते कोर्ट ने 23 जून को उत्तराखंड त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव प्रक्रिया पर रोक लगा दी थी। बागेश्वर के गणेश दत्त कांडपाल सहित कई याचिकाकर्ताओं ने 9 जून की नियमावली और 11 जून के सरकारी आदेश को चुनौती दी थी, जिसमें आरक्षण रोटेशन को शून्य करने का फैसला लिया गया था। कोर्ट ने सरकार से तीन सप्ताह में जवाब मांगा है, लेकिन चुनाव प्रक्रिया को हरी झंडी दे दी।
पंचायती राज सचिव चंद्रेश यादव ने कहा कि, “हम कोर्ट के आदेश का अध्ययन कर जल्द नया शेड्यूल जारी करेंगे। जुलाई में ही चुनाव कराने की पूरी कोशिश है।” सूत्रों के मुताबिक, नामांकन प्रक्रिया अब जल्द शुरू हो सकती है, और मतदान तारीखें तीन से चार दिन आगे खिसक सकती हैं।