Uttarkashi News: यहां घर में मिला एक साथ इतना Cash, नोटों की गड्डी देख दंग रह गए अधिकारी
Your Download Will Start Soon!
You will be redirected in 10 seconds.
UTTARKASHI NEWS: उत्तरकाशी जिले के नौगांव ब्लॉक के एक गांव में एक नेपाली मूल व्यक्ति के घर छापेमारी की तो कट्टों में जमा नकदी धनराशि देखकर एसटीएफ टीम दंग रह गई। व्यक्ति के घर में 26 लाख से अधिक की नकदी बरामद की गई। पुछताछ के दौरान व्यक्ति कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया जिसके बाद आयकर टीम को बुलाकर नकदी उनके हवाले की गई।
यह भी पढ़ें- उत्तरकाशी: इस गांव में भूस्खलन के चलते दहशत में ग्रामीण, कई घरों पर मंडराया खतरा
जानकारी के मुताबिक एसटीएफ को सूचना मिली कि उत्तरकाशी जिले के नौगांव ब्लॉक के गढ़ गांव में एक व्यक्ति बलवीर सिंह पुत्र राम बहादुर के घर पर शराब रखी गई है लेकिन छापेमारी के दौरान जो दृश्य दिखाई दिया वह चौंकाने वाला था। घर में चार पेंटी शराब के अलावा कट्टों में 26 लाख 55 हजार 960 नकदी बरामद की गई।
पुलिस ने जब व्यक्ति से रुपयों के बारे में जानकारी ली तो वह कोई संतुष्ट ज़बाब नहीं दे पाया। जिसके बाद नकदी को देहरादून से आई इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की टीम को सुपुर्द कर दिया गया।