उत्तरकाशी: यहां अचानक लापता हुई महिला, खोज में जुटी पुलिस
Your Download Will Start Soon!
You will be redirected in 10 seconds.
उत्तराखंड में पिछले कुछ सालों से महिलाओं, बच्चों और लड़कियों के लापता होने के मामले तेजी से बढ़े हैं। इसी बीच उत्तरकाशी से एक और महिला के लापता होने की खबर आ रही है। पति द्वारा गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करने के बाद पुलिस महिला की तलाश में जुट गई है।
जानकारी के अनुसार उत्तरकाशी जिले के थाना धरासू में चिन्याली गांव निवासी व्यक्ति ने बीते मंगलवार को अपनी पत्नी के लापता होने की गुमशुदगी दर्ज कराई। जिसके अनुसार 17 जून की दोपहर को 32 वर्षीय कविता कुकरेती घर से बाहर निकली थी और फिर वापस नहीं लौटी। धरासू थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष अनूप नयाल ने बताया कि लापता महिला की खोजबीन जारी है। तलाश को सभी संभावित स्थानों पर सूचना भेजी गई है।
बताया जा रहा है कि दो चार दिन पहले विवाहिता अपने पति से ये कहकर कहीं चली गई कि उसे घर पर नहीं रहना है। महिला ने अपना फोन भी घर पर ही छोड़ दिया जिसकी वजह से उससे संपर्क भी नहीं हो पा रहा। परिजनों ने सोशल मीडिया के अलावा मित्र और रिश्तेदारों से महिला की तलाश की, लेकिन कहीं पता नहीं चल सका। परिजनों के अनुसार, महिला की तबियत भी ठीक नहीं रहती। महिला की 5 साल और 7 साल की दो बालिका हैं। बीते 18 जून को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई।