Current Date

Haldwani Public Service Camp में, स्ट्रीट लाइट और राशन कार्ड की समस्याएँ हुई दर्ज

Authored by: Ruchi
|
Published on: 12 September 2025, 2:06 pm IST
Advertisement
Subscribe

Haldwani Public Service Camp news: उत्तराखंड के हल्द्वानी नगर निगम क्षेत्र के वार्ड 15 और 20 में बुधवार को पब्लिक सर्विस कैंप का आयोजन किया गया था इस शिविर का मकसद लोगों की रोज की समस्याओं को सुनना और उनके समस्याओं का तुरंत समाधान करना था। इस सिविल में स्थानीय निवासियों ने खास तौर पर स्ट्रीट लाइट की खराबी और राशन कार्ड से जुड़ी समस्याएं बताई है।

राशन कार्ड और आधार से जुड़े कार्य

जन सुविधा शिविर में नागरिकों को अपना केवल शिकायत दर्ज करने का मौका मिल रहा था बल्कि आधार कार्ड बनाने और उसमें सुधार की प्रक्रिया भी दी जा रही थी इसके अलावा ऐसे लोग जिनका विवाह हो गया है उन्हें विवाह पंजीकरण जैसे आवेदन भी जमा करने की स्वीकृति दी जा रही थी इससे लोगों को अलग-अलग ऑफिस के चक्कर लगाने से थोड़ी राहत मिली।

प्रशासनिक अधिकारी रहे मौजूद

इस पब्लिक सर्विस कैंप में नगर आयुक्त ऋचा सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट गोपाल चौहान, पार्षद सलमान सिद्दिकी, हेमंत शर्मा सहित कई विभाग के अधिकारी और कर्मचारी भी मौजूद थे अधिकारियों ने लोगों की समस्याएं सुनी और उन्हें आश्वासन दिया की शिकायतों पर तुरंत कार्रवाई होगी।

नागरिकों की उम्मीदें

स्थानीय लोगों के अनुसार सिविल के माध्यम से उनके शिकायत है सीधे अधिकारियों के पास पहुंच गए अब उन्हें उम्मीद है कि उनकी सारी समस्याएं तुरंत समय पर पूरी हो जाएगी लोगों का मानना है कि इस तरह के शिविर को हमेशा आयोजित करते रहना चाहिए ताकि शहर की परेशानियां जल्दी खत्म हो सके।

उत्तराखंड की हल्द्वानी में आयोजित या पब्लिक सर्विस कैंप नागरिक और प्रशासन के बीच एक पुल का काम कर रहा है। यदि दर्ज शिकायत पर समय के साथ कार्रवाई होती है तो जनता का भरोसा सरकार पर और बढ़ेगा।

About the Author
Ruchi
Staff reporter at Edu News
अगला लेख

Leave a Comment