Current Date

Uttarakhand Monsoon Rain: 19 दिनों में टूटा बरसात का रिकॉर्ड, देहरादून में हालात बिगड़े

Authored by: Ruchi
|
Published on: 20 September 2025, 3:49 pm IST
Advertisement
Subscribe

Uttarakhand Monsoon Rain : उत्तराखंड में इस बार मानसून का कर रिकॉर्ड तोड़ रहा है, मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार सिर्फ एक से 19 सितंबर तक इतनी ज्यादा वर्षा हुई कि वह सामान्य महीने की औसत वर्षा से कई ज्यादा वर्षा थी। देहरादून में 19 दिनों के भीतर 446.5 मिमी बारिश दर्ज की गई है, जो की सामान्य दिनों की तुलना में लगभग 160 प्रतिशत ज्यादा है।

देहरादून और बागेश्वर सबसे ज्यादा प्रभावित

पूरे उत्तराखंड राज्य में सबसे ज्यादा बारिश का असर देहरादून और बागेश्वर जैसे जिलों में देखने को मिल रहा है निचले इलाकों में तो जल भराव की समस्या हो गई है वही पहाड़ी क्षेत्रों में भी मलवा गिरने और सड़क टूटने जैसी घटनाएं सामने आ रही है।

रिकॉर्ड की ओर बढ़ती बारिश

पिछले 10 सालों में सितंबर 2019 में देहरादून में सबसे ज्यादा बारिश हुई थी देहरादून में करीब 489.9 एमएम बारिश देखी गई थी लेकिन इस साल केवल 19 दिनों में ही बारिश का आंकड़ा इस रिकार्ड के करीब हो चुका है। मौसम विभाग का कहना है कि मानसून की विदाई से पहले और भी बारिश हो सकती है जिससे यह आंकड़ा टूटकर और भी ऊपर जा सकता है।

जनता के सामने चुनौतियाँ

उत्तराखंड में भारी बारिश होने के कारण आम लोगों की जिंदगी अस्त-व्यस्त हो गई है कई ऐसे जगह जहां खेतों में पानी भी भर गया है जिस फैसले खराब होने का खतरा हो गया है। मालवा गिरने के कारण यातायात व्यवस्था भी प्रभावित हो रही है इसके साथ-साथ बारिश में नमी और गंदगी बढ़ने से बीमारियों का खतरा भी हो रहा है।

प्रशासन और वैज्ञानिकों की चेतावनी

मौसम विभाग ने राज्य में अभी और बारिश होने की संभावनाएं बताई है और इसको लेकर प्रशासन ने अलर्ट भी किया है कि जरूरत वाले इलाकों में राहत और बचाव दल को तैनात किया जाए।

About the Author
Ruchi
Staff reporter at Edu News
अगला लेख

Leave a Comment