PW Coupon Code 2025: Get 500 Discount

PW Coupon Code खोज रहे हैं तो DEEPAN0001 कोड़ का इस्तेमाल करके 500 रुपए तक की छूट पा सकते हैं।

Pw Coupon Code 2025: क्या आप NEET, JEE या अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं और आपने भारत की प्रतिष्ठित एंड टेक कंपनी फिजिक्स वाला (Physics wallah) से ऑनलाईन कोचिंग लेने की ठान ली है तो आइए आज के इस शानदार ब्लाग में हम आपको PW Coupon Code प्रदान करने वाले हैं जिसके इस्तेमाल से आप कोर्स की खरीद पर 15-20 फीसदी तक का डिस्काउंट पा सकते हैं।

PW भारत में आनलाईन और ऑफलाइन दोनों ही माध्यमों से कोचिंग सुविधा उपलब्ध कराता है। फिजिक्स वाला उन अभ्यार्थी जो, प्रतियोगी परीक्षाओं या शिक्षण संस्थानों में प्रवेश पाने के लिए घर बैठे ही कोचिंग पाना चाहते हैं डिजिटल क्लासेस आयोजित करता है। इसमें प्रेक्टिस सेट, माॅक टेस्ट सहित ई-बुक भी प्रदान की जाती है। अगर आप भी Physics Wallah का कोर्स खरीदने की सोच रहे हैं तो तैयार हो जाइए क्योंकि आज हम आपको इसे डिस्काउंटेड रेट में कैसे खरीद सकते हैं इसकी पूरी जानकारी देने वाले हैं।

PW Coupon Code for 500 Off

Physics Wallah 350 से अधिक कोर्सेज की कोचिंग सुविधा उपलब्ध कराता है जिसमें कक्षा 6 से लेकर बारहवीं कक्षा तक के सभी विषय भी शामिल हैं। अगर आप साल 2025 में PW Coupon Code खोज रहे हैं तो DEEPAN0001 कोड़ का इस्तेमाल करके 500 रुपए की छूट पा सकते हैं।

ad

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button