PW Power Batch Coupon Code 2025: 100 Off
PW Power Batch Coupon Code 2025: फिजिक्स वाला (PW) ने NEET-2035 और JEE-2025 एस्पिरेंट्स के लिए इस साल एक अविश्वसनीय और बेहतरीन सुविधा वाला पावर बेच शुरू किया है जिसमें अभ्यार्थियों को आगामी परीक्षाओं के लिए मजबूत स्ट्रेटजी और वन-टू-वन डाउट साल्विंग जैसी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई जाती है। Physics Wallah का यह नया इनोवेशन उन अभ्यार्थियों के लिए कारगर साबित होगा जो 4000-5000 छात्रों से भरी कोचिंग क्लासेज में किसी प्रश्न को लेकर अपने संदेह को दूर नहीं कर पाते हैं।
पीडब्ल्यू पावर बेच विशेष तौर पर देश की सबसे कठिन मेडिकल परीक्षा नीट-यूजी और आईआईटी जेईई के लिए डिजाइन किया गया है। गौरतलब है कि कंपनी ने अब इसमें स्कूल फाउंडेशन क्रेस कोर्सेज भी जोड दिए गए हैं जिससे कक्षा 6 से लेकर 12वीं तक की सभी क्लासेज चलेगी। यह पूर्ण रुप से हायब्रिड माॅडल (PW Hybrid Power Batches 2025) पर काम करता है। आसान शब्दों में कहें तो यह एक प्रकार से आनलाईन लाइव कोचिंग सुविधा प्रदान करेगी जिसकी अवधि 2 वर्ष निर्धारित की गई है।
PW Power Batch Registration Process
अगर आप भी PW Power Batch के लिए रजिस्ट्रेशन कराने की सोच रहे हैं तो आइए जानते हैं क्या है पूरा प्रोसेस
- आधिकारिक वेबसाइट लिंक
सबसे पहले https://www.pw.live/power-batch पर जाएं।
- कोर्स व भाषा का चयन
Physics Wallah (PW) पावर बेच दो भाषाओं (हिंदी/अंग्रेजी) में उपलब्ध है। सबसे पहले अपने कोर्स का चयन करें तत्पश्चात अपनी कक्षा व भाषा का चयन करें।
- फाइनल रजिस्ट्रेशन और Discount Coupon
अब दिए गए Buy Now बटन पर क्लिक करें जो आपके पेमेंट पेज़ पर ले जाएगा। यहां आपको 499 रुपए का रजिस्ट्रेशन शुल्क जमा करना होगा लेकिन यदि आप DEEPAN0002 Discount Coupon Code का इस्तेमाल करते हैं तो आपको 10 प्रतिशत का अतिरिक्त छूट भी मिलेगी।
Pw Power Batch Course Fee
Physics Wallah की दो वर्षीय पावर बेच का सब्सक्रिप्शन फीस
Course | Fee | Duration |
---|---|---|
Foundation | ₹3,0000 – ₹50,000 | 1 Year |
NEET | ₹55,000 | 1 Years |
JEE | ₹55,000 | 1 Years |
How to use PW Power Batch Coupon Code
अगर आप फिजिक्स वाला के Foundation, NEET अथवा जेईई परीक्षा की तैयारी करने के लिए तैयार हैं तो आपको हम एक प्रोमो कोड़ प्रदान करने जा रहे हैं जिसकी सहायता से आप 6200 तक की भारी छूट पा सकते हैं। इसके लिए सब्सक्रिप्शन फीस का भुगतान करते समय Add Coupon वाले बटन पर क्लिक करके DEEPAN0002 कूपन कोड का इस्तेमाल करके 6240 रुपए का सीधा डिस्काउंट पा सकते हैं।

Physics Wallah के अन्य कोर्सों पर डिस्काउंट के लिए इस आर्टिकल को देखें।