Current Date

उत्तराखंड में भारी बारिश से हाहाकार, Weather Alert जारी

Authored by: Ruchi
|
Published on: 19 September 2025, 5:16 pm IST
Advertisement
Subscribe

Weather Alert : उत्तराखंड में बीती कई दिनों से लगातार बारिश हो रही है जिससे आम जीवन अस्त व्यस्थ हो गया है। पहाड़ी जिलों जैसे देहरादून, टिहरी, पौड़ी, रुद्रप्रयाग, चमोली और नैनीताल जैसे इलाकों में भारी बारिश होने की वजह से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। नदिया और नाली सभी उफान पर है कई जगहों पर तो भू संकलन जैसे घटनाएं भी देखने को मिल रही है।

Weather Alert से बढ़ी चिंता

मौसम विभाग ने राज्य के कई जिलों के लिए मौसम अलर्ट जारी किया है। देहरादून हरिद्वार और पौड़ी जैसे इलाकों में भारी बारिश की आशंका जताते हुए मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। वही उत्तरकाशी और चमोली जैसे इलाकों में येलो अलर्ट लागू किया गया है इसका मतलब है कि आने वाले दिनों में हालात और भी बिगाड़ सकते हैं इसलिए लोगों को सतर्क रहने की आवश्यकता है।

यातायात और जनजीवन प्रभावित

लगातार हो रही बारिश के कारण परिवहन व्यवस्था पर भी असर पड़ रहा है पहाड़ी रास्तों पर भूत संकलन होने कारण सड़क भी बंद हो गई है जिससे यात्रियों को लंबा इंतजार करना पड़ रहा है। कहीं जगह पर ग्रामीण रास्तों का संपर्क जिला मुख्यालय से टूट गया है स्कूल और कॉलेज में भी छुट्टियां घोषित की गई है ताकि बच्चों को सुरक्षित पहुंचाया जा सके।

कृषि और स्थानीय जीवन पर असर

बारिश से खेतों में पानी भर जाने से फासले तो खराब हो ही रही है सब्जियों और अनाज की पैदावार पर भी असर पड़ने लगा है वहीं ग्रामीण इलाकों में पशुपालकों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। क्योंकि मवेशियों के लिए चार और सुरक्षित ठिकानों की काफी कमी होने लगी है।

प्रशासन की अपील

प्रशासन ने सभी लोगों से अपील की है कि वह बिना किसी जरूरत के घरों से बाहर न निकले और अलर्ट को बिल्कुल भी हल्के में ना लें। जोखिम भरे इलाकों से दूर रहे और नदी और नालों के किनारे बिल्कुल भी ना जाए आपातकाल की स्थिति में हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क करें।

About the Author
Ruchi
Staff reporter at Edu News
अगला लेख

Leave a Comment