NewsUttarakhand News

Uttarkashi News: यात्रियों से भरी बस हाईवे पर पलटी, मची चीख-पुकार

[countdown_download url="https://edunews.co.in/logo.png" text="Download Now"]

उत्तरकाशी में यमुनोत्री हाईवे पर कर्नाटक से आए यात्रियों की बस पलट गई। तीर्थयात्रियों की चीख पुकार सुनकर स्थानीय लोग घटनास्थल की ओर दौड़े और हर संभव मदद के साथ पुलिस को सूचना दी। SDRF और पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर सभी यात्रियों को बस से सकुशल बाहर निकाला। सभी तीर्थ यात्री सकुशल बताए जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें- Uttarakhand News: यूपी के जज का बेटा दिखा रहा था रौब, पुलिस ने सिखाया सबक

जानकारी के अनुसार कर्नाटक के 40 यात्रियों से भरी बस शुक्रवार को यमुनोत्री धाम के दर्शन के बाद गंगोत्री धाम की ओर जा रहे थे। जैसे ही बस यमुनोत्री हाईवे पर सिलक्यारा के पास पहुंची थी कि बस अचानक से पलट गई। जिससे यात्रियों में अफ़रा-तफ़री मंच गई। यात्रियों की चीख-पुकार सुनकर स्थानीय लोग मदद को दौड़े और पुलिस को सूचना दी।

मौके पर 108 एंबुलेंस , SDRF और पुलिस टीम ने पहुंचकर स्थानीय लोगों की मदद से सभी यात्रियों को बस से बाहर निकाला। वहीं मौके पर एएचआईडीसीएल के कर्मचारियों ने भी बस को अपने मशीन से उठा कर सड़क के किनारे किया। प्रशासन ने सभी यात्रियों को स्थानीय गाड़ियों में बिठाकर जिला मुख्यालय भेजा। बस में 40 यात्री सवार थे जिनमें 15 लोगों को हल्की-फुल्की चोटें आई थीं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

AD
Back to top button