Weather Update: उत्तराखंड में अब मौसम करवट लेने लगा है सितंबर के आखिरी सप्ताह में मानसून अपनी विदाई की ओर है मौसम विभाग के अनुसार अगले तीन दिनों में राज्य से मानसून पूरी तरह से विदा हो जाएगा। जिसका मतलब है कि धीरे-धीरे बारिश का दौर बंद हो जाएगा और मौसम में ठंडक बढ़ने लगेगी।
आज हल्की बारिश की संभावना
मौसम विभाग ने आज कुछ जिलों में हल्की बारिश का अनुमान बताया है खास तौर पर उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ आदि जैसे जिलों में बादल बरसने की संभावना है। वही देहरादून सहित कहीं तराई क्षेत्र में आंशिक रूप से बादल और कहीं कहीं पर हल्की बूंदाबांदी होने की भी उम्मीद की गई है।
दिन में गर्मी, रात में हल्की ठंडक
उत्तराखंड के देहरादून का अधिकतम तापमान 33.8 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 23.4 डिग्री सेल्सियस का रिकॉर्ड किया गया है उत्तराखंड के देहरादून में धूप और उम्र से काफी लोग परेशान है लेकिन रात होते ही मौसम में हल्की ठंडक महसूस होने लगती है। मौसम का या परिवर्तन देखकर साफ संकेत पता चलता है की बरसात अब अपने अंतिम चरण पर है और आने वाले दिनों में सर्दी के मौसम की शुरुआत हो जाएगी।
किसानों और पर्यटकों के लिए राहत
मानसून की विदाई हो जाने से किसानों को राहत मिलेगी क्योंकि धन की फसल कटाई की ओर बढ़ रही है। ज्यादा बारिश की संभावना नहीं होने से फसलों को नुकसान से बचाया जा सकेगा दूसरी और पर्यटकों के लिए भी यह मौसम अच्छा रहेगा क्योंकि पहाड़ों में ट्रैकिंग और घूमने का यह सही समय रहेगा।
जैसे कि मैं आपको बताया कि उत्तराखंड में मौसम बदल रहा है अगले तीन दिनों के भीतर मानसून उत्तराखंड से पूर्ण रूप से विदा ले लेगा और हल्की बारिश के बाद शुष्क मौसम की शुरुआत हो जाएगी।