उत्तरकाशी: सड़क पर पलटा शिक्षकों से भरा वाहन, सभी घायल
आज सुबह के समय ही गढ़वाल मंडल से वाहन दुर्घटना की खबर आई है। जानकारी के अनुसार वाहन गढ़वाल मंडल के चिन्यालीसौड़ से गढ़वाल गाड़ जाते हुए वाहन दुर्घटनाग्रस्त(Uttarakhand Accident) हुआ है। वाहन में केवल शिक्षक मौजूद थे। जिनकी संख्या लगभग 10-12 बताई जा रही है। आज सुबह तहसील चिन्यालीसौड़ के अंतर्गत बड़ी मणि जोगत मोटर मार्ग पर वाहन अनियंत्रित होने के कारण पलट गया। फिलहाल सभी शिक्षकों के घायल होने की खबर ही सामने आई है।
Your Download Will Start Soon!
Your Download Will Start Soon!
You will be redirected in 10 seconds.
You will be redirected in 10 seconds.
आज सोमवार सुबह तहसील चिन्यालीसौड़ के अंतर्गत बड़ी मणि जोगत मोटर मार्ग पर वाहन अनियंत्रित होने के कारण पलट गया। इस वाहन में करीब 10-12 शिक्षक मौजूद थे। फिलहाल सभी शिक्षकों के घायल होने की खबर ही सामने आई है। वाहन के पलटने की खबर मिलने पर तत्काल राजस्व टीम, थाना चिन्यालीसौड़ से पुलिस टीम, 108 एम्बुलेंस, एसडीआरएफ रावाना हुई।
एक व्यक्ति की हालत गंभीर
ग्राम छोटी मणी नैल के पास चालक देवेंद्र सिंह चौहान सभी शिक्षकों को लेकर जा रहा था। तभी अचानक से वाहन अनियंत्रित होने के कारण सड़क पर पलट गया।इस वाहन में करीब 10-12 शिक्षक मौजूद थे। इनमें से एक शिक्षक की हालत गंभीर बताई जा रही है। फिलहाल अन्य शिक्षकों के सामान्य रूप से घायल होने की खबर ही सामने आई है।